Haryana Sarkar Update : फैमिली आईडी को लेकर मनोहर लाल सरकार की तरफ से आदेश जारी, जान ले हरियाणा की जनता
Sep 20, 2023, 08:40 IST
Family Id Update : हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी को एक बेहद ही महत्वपूर्ण कागजात बना दिया है। इसके बिना आप किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ नहीं ले सकते हैं। हाल ही में सरकार ने पीपीपी को लेकर आदेश जारी किए हैं। आइए खबर में जानते हैं पूरी डिटेल। Dainik Haryana News,Haryana News In Hindi(नई दिल्ली): हर एक परिवार के लिए फैमिली आईडी को जरूरी कर दिया गया है। अगर आप भी परिवार पहचान पत्र(PPP) बनवाना चाहते हैं तो सरकार उनकी त्रुटियों को ठीक करने के लिए और नई आईडी बनाने के लिए कैंप लगा रही है। सोमवार को ही सहकारिता मंत्री डाॅकटर बनवारी लाल( Cooperative Minister Dr. Banwari Lal) रेवाड़ी के गांव बोलनी में एक दिवसीय कैंप का आयोजन कर चुके हैं। READ ALSO :Jokes: हंस हंस कर पेट ना पकड़ ले मंत्री जी का कहना है कि सरकार पिछले 9 सालों से कल्याण कारी कार्यों का आयोजन कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों में प्रगति और पारदर्शिता का समावेश है। यहीं पर युवाओं को रोजगार मिल रहा है अपनी मेहनत और कौशल के बलबूते पर वो लोग रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। सरकार की विकास शील नीतियों से हमेशा देश में विकास हुआ है। क्योंकिं हमेशा गरीब परिवारों की जरूरतों और कल्याणमय कार्यों की और सरकार का ध्यान रहा है। सरकार विकास के रास्ते चलकर देश को आगे बढ़ा रही है। हरियाणा सरकार लगातार परिवार पहचान पत्र(PPP) में होने वाली गलतियों को ठीक करने के लिए कैंप लगा रही है। सरकार ने इस बात को भी साफ-साफ कह दिया है कि एक ही छत के नीचे रहने वाले और एक ही चूल्हा इस्तेमाल करने वालों की अलग-अलग फैमिली आईडी नहीं बन सकती है। READ MORE :Jokes: हंस हंस कर पेट ना पकड़ ले सरकार गरीब परिवारों को कल्याणकारी योजना ओं से जोड़ने का काम कर रही है। लगाए गए कैंप में 400 से भी ज्यादा त्रुटियों को ठीक किया जा चुका है। हर एक गांव व जिले में कैंप लगाए जाएंगे ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना हो सके।