Dainik Haryana News

Haryana Scheme: बेटी की शादी पर इतने पैसे की मदद दे रही हरियाणा सरकार, जानें कौन सी है योजना

 
Haryana Scheme: बेटी की शादी पर इतने पैसे की मदद दे रही हरियाणा सरकार, जानें कौन सी है योजना
Haryana Govt. Scheme In Hindi : अगर आप भी हरियाणा से हैं और आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है तो ये खबर आपके काम की है। हरियाणा सरकार आपकी बेटी की शादी के लिए पैसों की सौगात दे रही है। आइए खबर में जानते हैं किसे मिल रहे ये पैस और कैसे कर सकते हैं योजना में आवेदन। Dainik Haryana News,Haryana Govt. News(नई दिल्ली): हरियाणा सरकार ने महिलाओं के उत्थान और कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई है। इनमें से एक योजना है मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना( Chief Minister Marriage Shagun Scheme)। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार गरीब लड़कियों की शादी निराश्रित महिलाओं की लड़कियों, खिलाड़ी महिलाओं ,और अनाथ बेटियों की शादी के लिए सरकारी अनुदान प्रदान करती है। READ ALSO :Expressway : देश में बनने जा रहा ऐसा एक्सप्रेसवे, जो करेगा बिजली पैदा गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत बेटी की शादी से 6 महीने पूरे होने से पहले ई दिशा केंद्र में पंजीकरण करवा दें।पंजीकरण के बाद इस योजना का लाभ विवाहित लड़की के माता-पिता को दिया जाएगा। READ MORE : New Metro Line In Haryana : हरियाणा के सीएम ने की बड़ी घोषणा; नई मेट्रो लाइन पर काम हुआ शुरू, बनेंगे 10 मेट्रो स्टेशन 1.कैसे करें आवेदन सबसे पहले योजना की अधिकारिक वेबसाइट https//saralharyana//.gov.inपर जाए। 2.यहां होम पेज पर आपको फोन दिखाई देगा रजिस्टर करके उसको क्लिक करना है। 3.सबसे पहले अपना आधार नंबर सभी डॉक्यूमेंट डालकर राज्य चुने। 4.फिर कैप्चर डालकर सभी दस्तावेज सबमिट करें।

इनको मिलेगा इस योजना का लाभ: 

1.खिलाड़ी महिला चाहे वह किसी भी जाति की हो उसको31,000रुपए मिलेंगे। 2.एससी के अलावा बीपीएल श्रेणी 31000₹ 3.सामूहिक विवाह में ₹510 4.नवविवाहित जोड़ा में अगर दोनों विकलांग है तो ₹51000 5.यदि नवविवाहित जोड़े में कोई एक विकलांग है तो ₹31,000