Dainik Haryana News

Haryana Scheme : हरियाणा के इन लोगों को नहीं मिलेगा इस योजना का फायदा, जानें वजह

 
Haryana Scheme : हरियाणा के इन लोगों को नहीं मिलेगा इस योजना का फायदा, जानें वजह
Haryana News : अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं और किसी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका लाभ हरियाणा के लाखों परिवारों को नहीं मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं क्यों। Dainik Haryana News,Haryana Latest Update(नई दिल्ली): सिटीजन रिसोर्स इफोरमेंशन डिपार्टमेंट ने आयुष्मान भारत हरियाणा अथॉरिटी( Ayushman Bharat Haryana Authority) को अयुष्मान कार्ड धारकों की सूची से नाम को हटाने और सुविधाओं से वंचति रहने की सिफारिश करी है।1.80 लाख से अधिक। इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने कम आय वाले 46 लाख लोगों को अपनी आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ने का प्रस्ताव किया है। सरकार द्वारा 12 लाख कार्ड काटे जाने से 3 लाख परिवार को फायदा होगा, जबकि नए कार्ड जोड़ने से 10 लाख से अधिक परिवारों को फायदा होगा। READ ALSO :Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद ने एक बार फिर से मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, उर्फी की नई लुक को देख सब के मुंह खुले के खुले रह गए

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कर रहे मामले पर चिंतन:

आयुष्मान भारत हरियाणा अथॉरिटी( Ayushman Bharat Haryana Authority), जो योजना केंद्र से जुड़ी है और पूरे डाटा को ठऌअअ (राष्ट्रीय स्वास्थ्य अथॉरिटी) को भेजता है, सूत्र उफकऊ से परिवार पहचान पत्र में आय घटने और बढ़ने से बार-बार कार्ड काटने और नए बनाने को लेकर चिंतित है। आयुष्मान कार्ड या तो जारी होते हैं या काटे जाते हैं। आयुष्मान भारत हरियाणा का कहना है कि आय घटने और बढ़ने की अवधि एक वर्ष की होगी, जिससे एक बार कार्ड बनने के बाद व्यक्ति कम से कम एक वर्ष के लिए मान्य होगा। ताकि 6 महीने पहले बने कार्ड को फिर से काट जाए। नवंबर 2022 में सिटीजन रिसोर्स इफोरमेंशन डिपार्टमेंट ने पहले भी कार्ड को जोड़ने और काटने के लिए डाटा को भेजा था। रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को इस बारे में पूरी रिपोर्ट मिल गई है और वो इसकी जांच कर रहे हैं। आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में 28,89,287 कार्ड बनाए गए हैं। सरकार ने हरियाणा में 1.17 करोड़ लोगों के कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा था। नवंबर 2022 की बात की जाए तो चिरायु योजना (1.80 लाख वार्षिक आय वाले परिवार) के तहत 56,48,892 लाभार्थियों के कार्ड बनाए। लेकिन राज्य की जनसंख्या 2.50 करोड़ है। 1.17 करोड़ लोगों की इतनी कम आय के बावजूद भी आंकड़ों पर संदेह है। READ MORE :Railway News : इस वंदे भारत ट्रेन में करें सफर, मिलेंगी ये सुविधाएं विभिन्न जिलों में हिसार 9,05,344 करनाल 7,64,676 फरीदाबाद 7,60,787 सिरसा 6,69,954 जींद 16,56,196 सोनीपत 6,14,980 यमुनानगर 6,09,178 फतेहाबाद 5,24,050 भीवानी 5,72,058 पलवल 5,41,820 कैथल 5,83,147 महेंद्रगढ़ 4,05,293 अम्बाला 4,90,705 रोहतक 4,58,936 गुरूग्राम 4,36,461, झज्जर 3,58,634, कुरूक्षेत्र 4,85,914, रेवाड़ी 3,32,057, पानीपत 575,356 लोग योजना का लाभ ले रहे हैं।