Dainik Haryana News

Haryana Skill Employment Corporation : हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नई भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी

 
Haryana Skill Employment Corporation : हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नई भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी
Haryana News : 10वीं पास आपके पास डिएमसी(DMC) होनी चाहिए। आप ऑनलाइन आवेदन इस योजना के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। Dainik Haryana News:#Haryana Skill Employment Corporation(नई दिल्ली) :  हरियाणा कौशल रोजगार निगम में जल्द ही 1100 पदों पर भर्ती आने वाली है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम(Haryana Skill Employment Corporation) में हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाता है। जिसका संचालन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल( Haryana CM Manohar Lal) जी करते हैं। बेरोजगारी के मामले में हरियाणा पहले नंबर पर है। इसी आंकड़ें में कमी करने के लिए सरकार ने कौशल रोजगार निगम(Haryana Skill Employment Corporation) के तहत नौकरी देने का प्लान किया है। हाल ही में सुचना मिल रही है कि 1100 नए पदों पर भर्ती आने वाली है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। READ ALSO : LIC की दमदार स्कीम में 87 रुपये के निवेश से  एक साथ मिल रहे 11 लाख रूपये आवेदन के लिए आप 12वीं पास होनें चाहिए। हरियाणा परिवहन विभाग( Haryana Transport Department) नें नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए भर्ती बेडें में नई बसें शामिल होने के बाद की जाएगी। ड्राइवर और हेल्पर( Driver & Helper) के पदों के लिए भर्ती होगी। भर्ती में आवेदन के लिए आपकी आयु 18 से 42 साल होनी चाहिए। READ MORE : IAS Success Story: मां और बहन को दिन रात काम करता देख बेटे ने मेहनत कर हासिल की आईएएस की नौकरी 10वीं पास आपके पास डिएमसी(DMC) होनी चाहिए। आप ऑनलाइन आवेदन इस योजना के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।