Dainik Haryana News

Haryana Toll Tax News: हरियाणा से हटाए जाने वाले 20 टोल प्लाजा का काम हुआ शुरू, जानें कौन सा टोल प्लाजा हटाया जा रहा पहले

 
Haryana Toll Tax News: हरियाणा से हटाए जाने वाले 20 टोल प्लाजा का काम हुआ शुरू, जानें कौन सा टोल प्लाजा हटाया जा रहा पहले
Haryana Live News: जैसा की आप जानते हैं हरियाणा से 20 टोल प्लाजा को हटाने का फैसला सरकार ने लिया है। आपको बताते चलें टोल प्लाजा को हटाने की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है। आइए खबर में जानते हैं कहां के टोल प्लाजा को पहले हटाया जा रहा है। हरियाणा की खबर देखने के लिए बने रहे हमारे साथ। Dainik Haryana News,Toll Tax News(चंडीगढ): केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना था कि 60 किलोमीटर के दायरे में जितने भी टोल प्लाजा हैं सभी को हटा दिया जाएगा। आंकड़ों से पता चला है कि हरियाणा और पंजाब में 60 टोल प्लाजा हैं जिसमें से 40 ऐसे हैं जो 60 किलोमीटर के दायरे में हैं। सरकार का फैसला सामने आ रहा है कि इनको 3 महीने के अंदर हटा दिया जाएगा जिसका काम शुरू हो चुका है। अगर किसी भी हाईवे पर 60 किलोमीटर के दायरे में दो टोल प्लाजा मिलते हैं तो उनको हटा दिया जाएगा। अंबाला दिल्ली National Highway में मुरथल से लेकर पानीपत और करनाल तक 3 टोल प्लाजा हैं जिसमें से एक को हटा दिया जाएगा। READ ALSO :Haryana : जिला रोजगार कार्यालय में 7 से 11 तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन

इन जगहों पर हैं 40 टोल प्लाजा :

अम्बाला, पानीपत, घरौंदा, सैनी माजरा, यमुनानगर, भिवानी-मोरवाला, हिसार-नरवाना, बाडोपट्टी, चौधरीवास, मदीना, रामायण, लांधड़ी, भावदीन, खटकड़, सोनीपत-रोहद, मकरौली, डाहर, भागान, छारा, झरोठी जहां पर 60 किलोमीटर के दायरे में 40 टोल प्लाजा हैं।

एक टोल प्लाजा को बनाने में आती है इतनी लागत :

जब भी किसी हाईवे पर एक टोल प्लाजा लगाया जाता है तो उसको लगाने की लागत 12 करोड़ रूपये आती है। यानी 40 टोल प्लाजा की लागत 4.92 अरब होगी। रिपोर्ट का कहना है कि नीति में एक टोल एनएच एक के 60 किलोमीटर और दूसरा एनएच पर लगाने के बारे में सोचा जा रहा है। ऐसा करने से लोगों की जेब खर्ची पर असर कम पड़ेगा। अब हाईवे के प्रति किलोमीटर के हिसाब से ही टोल टैक्स लिया जाएगा। READ MORE :Business Idea: मात्र 10 हजार की लागत से शुरू करें ये बिजनेस और महिने के 60 हजार आसानी से कमाएं

3 साल में टोल से सरकार को मिला इतना धन :

वैसे तो देश के लोग हाईवे अच्छे चाहते हैं ताकि उनके वाहनों को आने जाने में और उनको सफर करने में कोई दिक्कत ना हो सके। टोल से सरकार की कमाई की बात की जाए तो 2019 में 25,092.38 करोड़, 2020 में 27,636.50 करोड़ और 2021 में 28.499.12 करोड़ रूपये की कमाई सरकार को हुई है।