Haryana Weather: सुबह शाम की ठंड से तापमान में गिरावट, बारिश के नहीं कोई आसार
Dec 13, 2023, 17:37 IST
Weather Update: हरियाणा में कई दिनों से सुबह के समय धुंध देखने को मिल रही है। धुंध के साथ ठंड ने भी दस्तक दी है जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। सुबह 10 से 11 बजे तक धुंध के बादल छाए रहते हैं और पुरे दिन धुप खिली रहती है। बारिश की संभावना अगले कुछ दिनों बाद बन सकती है,लेकिन वो भी कुछ ही जिलों में। हरियाणा में अगले 3 दिनों के मौसम की जानकारी पाने के लिए जुडे रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: IMD Weather Update(चंडीगढ़): हरियाणा में अगले 3 दिनों तक किसी तरह से बारिश की संभावना मौसम बिभाग ने नहीं जताई है। अगले 3 से 4 दिनों तक हरियाणा में मौसम पुरी तरह से साफ बना रहने वाला है। इसके बाद अगले कुछ दिनों तक मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलने वाली है। अगले 3 दिनों के बाद ठंड और बढ़ने वाली है तो अपने कंबल निकाल लिजिए। Read Also: Acharya Chanakya Niti : असंतुष्ट महिलाएं करती हैं ऐसे इशारे, लड़को को तुरतं आ जाते हैं जुते मोजे पहने के रखिये ठंड की शुरूआत हो चुकी है और ठंड लगने का समय भी है। खुद भी ठंड से बचकर रहिए और अपने परिवार को भी बचाकर रखिए। हल्की सी बारिश होने के बाद ही ठंड तेजी से बढ़ने वाली है। हरियाणा में इन दिनों मौसम (Haryana Weather)पुरी तरह से फसलों के अनुकुल बना हुआ है। गेंहु की फसलों के लिए ठंड की जरूरत रहती है जो इन दिनों अच्छी देखने को मिल रही है। Read Also: Sunita Baby Dance Video : सुनीता बेबी ने किया जबरदस्त, देख लोगों के छूटे पसीने अगले कुछ दिनों तक दिसंबर महीने में मौसम ऐसा ही बना रहने वाला है। महीने के अंत में बारिश देखने को मिल सकती है और वो भी हल्की।