हरियाणा के इस शहर में भी बसा है एक Mini Ladakh
Aug 16, 2023, 20:11 IST
Haryana News : हम बर्फ में छुट्टियां मनाने के लिए मनाली, शिमला और लद्दाख जाते हैं। वहां पर जाने के लिए खर्च भी ज्यादा होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरियाणा में भी एक ऐसी जगह है जिसे मिनी लद्दाख बोला जाता है और वहां पर लोग घूमने के लिए जाते हैं। आइए जानते हैं उस जगह के बारे में। Dainik Haryana News,Mini Ladakh In Haryana(नई दिल्ली): हम हमेशा ये सोचते हैं कि कहीं पास में ऐसी जगह हो जहां पर हम घूमने के लिए जा सकते हैं। आज हम ऐसी ही एक जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो हरियाणा में ही है और उसे मिनि लद्दाख कहा जाता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं फरीदाबाद की जहां पर एक ऐसी जगह हैं जो बेहद ही खूबसूरत है। यहां पर बहुत से मॉल और ऐसी पार्क हैं जहां हम घूमकर अपनी छुट्टियों का मजा ले सकते हैं। यहां के लोग तो इसे पेंगोक लेक और गोवा बीच भी कहते हैं। इस लेक का नाम सिरोही झील है जिसे पानीकोट लेक भी कहा जाता है। READ ALSO :PM-ebus service: 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती दिखेंगी 100 शहरों में, भारत सरकार का बड़ा ऐलान पानीकोट झील हरियाणा में बल्लभगढ़ सोहना राजमार्ग पर पड़ता है जो कुछ ही दूरी पर है। दिल्ली में भी बहुत सी जगह हैं जैसे स्मारक, किले और बाजार भी काफी सुंदर हैं। लेकिन फरीदाबाद में और भी पास जाकर आप मजे ले सकते हैं। इस झील का पानी क्रिस्टल की तरह दिखाई देता है और यह छोटी सी पहाड़ियों के साथ घिरा होता है। इसी वजह से इसे पैंगोंग नाम से भी जाना जाता है। जिसकी वजह से यहां पार्किंग की सुविधा भी नहीं है। अगर आप दो पहिया वाले वाहन से यहां जा रहे हैं, तो आप झील के पास भी पार्किंग कर सकते हैं। फरीदाबाद में स्थित ये झील दिल्ली से करीबन 1 घंटे दूर है, यहां आप आराम से पहुंच सकते हैं। दिल्ली या गुरुग्राम से आते वक्त बीच में धौज नाम का एक गांव भी पड़ता है, यहां आप ढेरों एक्टिविटीज भी कर सकते हैं, जैसे कैम्पिंग, रॉक क्लाइम्बिंग। गुरुग्राम से सिरोही झील तक की दूरी 1:15 (36 km), दिल्ली से (57 km) 1:45 घंटे और फरीदाबाद से (21km) 41 मिनट में तय कर सकते हैं। READ MORE :Jokes: मस्त रहो चुस्त रहो तंदरुस्त रहो लेकिन अगर आप यहां कार से जा रहे हैं, तो आपको कार कहीं बाहर खड़ी करनी पड़ेगी।आपकी जानकारी के लिए बता दें, आपको यहां पर सामान लेने के लिए कोई दुकान भी नहीं मिलेगी और खाने पीने का सामान भी आपको पहले से ही लेकर जाना होगा ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत ना आए। यहां पर एक्टर शूटिंग भी करते हैं। ध्यान रहे आपको यहां पर रात के समय जाना नहीं है। यहां पर काफी सारे तालाब भी हैं तो द्वीपों की तरह दिखाई देता है। दूसरी और पहाड़ियां जो लद्दाख जैसा नजारा देती हैं।