CET पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी किया नया नियम
Apr 30, 2023, 17:26 IST
CET : जो भी उम्मीदवार परीक्षा देंगे उनके कागजात बाद में चेक किए जाएंगे। मंत्री जी ने कहा है कि 10,418 ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने सामाजिक और आर्थिक मानदंडों के अंकों को छोड़ दिया है। भोपाल जी का कहना है कि अगर जनरल कैटेगरी के नंबर 47.5 हैं और न्यूनतम कैटेगरी के लिए 38 नंबर हैं तो आप परीक्षा के लिए आराम से आवेदन कर सकते हैं। Dainik Haryana News :#CET Exam Update (नई दिल्ली) : जैसा की आप जानते हैं हरियाणा ग्रुप सी के मैंस के पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं जिनके लिए पोर्टल को पांच मई तक खोला गया है। हाल ही में भोपाल सिंह खदरी की और नया नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उनका कहना है कि परीक्षा में सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंकों को जोड़ा गया है। रिजल्ट के आते ही उनका कहना था कि सभी कैटेगरी के बच्चे अपने आर्थिक और सामाजिक मानदंड के अंकों को जरूर वेरीफाई करें। हरियाणा ग्रुप सी(HAryana Group C) की परीक्षा को पास करने वाले बच्चे 3.57 लाख उम्मीदवारों में से 2,08,469 सामाजिक अंकों के लिए क्लेग किए थे। READ ALSO :Success Story: यूपीएससी की 5 सबसे सुंदर महिला अफसर जिनके आगे हैं बॉलीवुड की एक्टरस भी फैल लेकिन एक लाख ही बच्चे ही इसके लिए कंफर्म हो पाए हैं। लेकिन जो बाकि के 1.68 लाख उम्मीदवार जो कंर्फम नहीं हैं सरकार ने उन उम्मीदवारों के लिए भी मैंस की परीक्षा(CET Mains Exam) के लिए आवेदन करने के लिए मौका दिया है ताकि कोई भी परीक्षा से वंचित नहीं रह जाए। लेकिन जो भी उम्मीदवार इसके लिए कंर्फम नहीं हैं तो उनको प्रोविजन माना जाएगा। जब भी मैंस की परीक्षा होगी तो चार गुना परीक्षार्थियों को बुलाया जाएगा और जो भी लेकिन उनको प्रोविजन में ही रखा जाएगा।