Dainik Haryana News

Cyclothon Rally : साइक्लोथान रैली को लेकर आया बड़ा अपडेट

 
Cyclothon Rally : साइक्लोथान रैली को लेकर आया बड़ा अपडेट
Cyclothon Rally :मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार श्री मनोहर लाल ने हरियाणा राज्य को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाने वाले व लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का संकल्प लिया हुआ है । अपने इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा राज्य के सभी जिलों में साइकिल रैली निकालेंगे। Dainik Haryana News,Haryana News(ब्यूरो): 1 सितंबर से करनाल से किया जाएगा और पूरे राज्य में साइकिल रैली निकालने के उपरांत 25 सितंबर को करनाल में इसका समापन होगा। इस साइक्लोथान रैली के मध्यनजर आमजन को यातायात संबंधी किसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए करनाल पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है । इस एडवाइजरी के तहत आमजन को सलाह दी जाती है कि साइक्लोथान रैली के लिए प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा प्रस्तावित किए गए मार्ग का प्रयोग करने से परहेज करें व वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें। READ ALSO :Delhi Live Update : दिल्ली में रहने वालों का जीवन,क्यों होगा 12 साल कम यह रैली दिनांक 1 सितंबर को सुबह 6:00 बजे से करनाल के एनडीआरआई चौक से शुरू होकर अंबेडकर चौक, पुराना बस अड्डा के पीछे से होते हुए रेलवे रोड, तलवार चौक, हांसी चौक और कैथल रोड से होते हुए जुंडला, जलमाना से गुजरकर असंध में प्रवेश करेगी। और उसी दिन असंध से चलकर मुनक होते हुए पानीपत में प्रवेश करेगी।

1 सितंबर को परिवर्तित किए गए मार्ग निम्न है : 

1. सुबह 7:00 बजे से पहले असंध की तरफ से आने वाले व्हीकल पक्का खेड़ा मोड़ से गुल्लरपुर से होते हुए निसिंग की तरफ जाएंगे। 2. सुबह 9:00 बजे के बाद जींद की तरफ से आने वाले व्हीकल बाईपास रत्तक चौक से होते हुए चोचड़ा होकर निसिंग की तरफ जाएंगे। 3. सुबह 9:00 बजे के बाद कैथल की तरफ से आने वाले व्हीकल को ढोल चौक असंध से पहले सिल्वर ऑफ होटल से रत्तक चौक से होते हुए चोचड़ा होकर निसिंग की तरफ जाएंगे व पानीपत की तरफ जाने वाले व्हीकल को सफीदों चौक से मोड़कर पानीपत भेजा जाएगा। READ MORE :1800 Year Old Surprising Thing : स्कूल के बच्चों को मिली 1800 साल पुरानी हैरान कर देने वाली चीज ,देखे तस्वीर 4. सुबह 9:00 बजे के बाद असंध शहर से आने वाले व्हीकल को सिंह होटल के पास से बाईपास से रत्तक चौक व सफीदों की तरफ मोडा जाएगा। 5. मुनक से सुबह 10:00 के बाद कोई भी व्हीकल असंध की तरफ नहीं आने दिया जाएगा । इसके अलावा जींद व कैथल पुलिस से इस संबंध में अलग से पत्राचार किया जाएगा कि वह भारी वाहनों को दोपहर 1:00 बजे तक जिला करनाल की तरफ न आने दे । इसी प्रकार पानीपत से भी पत्राचार किया जाएगा की वह भी भारी वाहनों को शाम 6:00 बजे तक करनाल की तरफ न आने दे