DC ऑफिस में सेहरा बांद पहुंचा बुजुर्ग, बोला शादी कराओ या पपप बनाओ
Jun 30, 2023, 17:25 IST
Big Breaking : बुजुर्ग ने बहुत से सरकारी दफ्तरों के चक्कर चलाए हैं लेकिन उनका कोई भी परिवार पहचान पत्र बनाने को तैयार नहीं हो रहा है। इसके बाद सतबीर ने अपनी समस्या को सीधे डीसी के दफ्तर में दर्ज कराया और वहां पर डीसी ने और वकील ने बुज़ुर्ग की समस्या सुनकर कैलाश चंद ने हरियाणा सरकार के सचिव, सिटीजन रिसोर्स इनफार्मेशन विभाग, डायरेक्टर सोशल वेलफेयर विभाग, समाज कल्याण विभाग, डिसी, एडीसी को पत्र भेजा है। Dainik Haryana News :#Viral News (नई दिल्ली) : फैमिली आईडी(Family Id) जो शादीशुदा लोगों की बनाई जा रही है। जिनके पास परिवार नहीं है उन लोगों को इसका फायदा नहीं मिलता है। रेवाड़ी के डीसी ऑफिस के सामने एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहां पर एक 71 साल का बुजुर्ग दूल्हा बनकर और हाथ में शिकायत पत्र लिए खड़ा है और बाले रहा है कि या तो मेरी शादी कराओ या फिर मेरी फैमिलि आईडी बनाओ। वहां खड़े लोग उनको देखते ही रहे गए और उनकी मांग को सुनकर तो हैरान ही हो गए। ये मामला रेवाड़ी के नया गांव का है जिस बुजुर्ग ने सिर पर सेहरा बांध है वो अपने परिवार में अकेले हैं यानी उनकी शादी नहीं हुई है। अब उनका परिवार पहचान पत्र नहीं बन रहा है। सतबीर के सामने सबसे बड़ी समस्या ये है कि बिना परिवार पहचान पत्र के उनको बुढापा पेंशन नहीं मिल रही है और उनको अपना गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। उनका घर भी काफी पुराना है जो टूट चुका है ऐसे में उनको बिना परिवार पहचान पत्र के कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। READ ALSO :Acharya Chanakya Niti : पति-पत्नी की उम्र में इतना अंतर होने पर नहीं चलती शादी, जान लें वजह