Dainik Haryana News

Delhi Metro : दिल्ली से कनेक्ट होने जा रहा रोहतक, यहां बनने जा रहा मेट्रो स्टेशन

 
Delhi Metro : दिल्ली से कनेक्ट होने जा रहा रोहतक, यहां बनने जा रहा मेट्रो स्टेशन
Haryana Live News : हरियाणा सरकार(Haryana Government) मेट्रो का विस्तार करने जा रही है जिसके बाद हरियाणा के रोहतक शहर की दिल्ली से कनेक्टिविटी और भी मजबूत हो जाएगी। नए मेट्रो स्टेशन का निर्माण होने जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं कहां बनने जा रहा है मेट्रो स्टेशन। Dainik Haryana News,Haryana News Today In Hindi (ब्यूरो): अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं तो आपके लिए खुशी की खबर है क्योंकि हरियाणा सरकार मेट्रो का विस्तार करने जा रही है जिसके बाद रोहतक के साथ दिल्ली को कनेक्ट किया जाएगा। हरियाणा सरकार(Haryana Government) की और से बहादुरगढ़ शहीद ब्रिगेढियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से आसौदा तक मेट्रो रेल सेवा का विस्तार करने के लिए प्रस्ताव को पास कर दिया है। READ ALSO :Seema Haider : दिसंबर महिने में लौट जाएंगी वापस पाकिस्तान सीमा हैदर! मामले में बड़ा खुलासा ग्रीनलाइट मेट्रो( Greenlight Metro) के विस्तार के तहत बहादुरगढ़ मेट्रो के निर्माण का कार्य शुरू करने के बारे में सरकार विचार कर रही है। पूर्व विधायक नरेश कौशिक का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में रेलवे का विस्तार करने के लिए प्रयासों को शुरू किया था जिसे अब रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा भी पूरा कर रहे हैं। उनकी मांग रोहतक शहर तक मेट्रो को लेकर जाने की थी लेकिन अब सापला शहर तक ही इसे ले जाया जाएगा। औद्योगिक शहरा बहादुरगढ़ में भी आने वाले समय में रेलवे का काफी विस्तार देखने को मिलेगा। औद्योगिक क्षेत्र के पास मेट्रो स्टेशन बनने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो में हर रोज सफर करेंगे। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट 2023-2 में की थी लंबे समय के बाद, हरियाणा बजट ने बहादुरगढ़ में जखोदा हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम से आसौदा तक मेट्रो सेवा के विस्तार की घोषणा की क्योंकि डीएमआरसी का मुख्य फोकस अधिक नए इंटरचेंज स्टेशन बनाना और पहले से ही परिचालन मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार करना है जिसके लिए बहादुरगढ़ सबसे सही जगह मानी गई है। READ MORE :Breaking News: आज आसमान से देखने को मिलेगा अद्भूत नजारा, खुली आंखों से टुटते दिखेंगें हजारों तारे डीएमआरसी(DMRC) लंबे समय से इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक बहादुरगढ़ ग्रीन लाइन तक प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर पर बदलान के लिए तैयारी कर रही है। सरकार इस संबंध में कोई कदम आगे बढ़ाती नजर नहीं आ रही है। बहादुरगढ़-रोहतक मेट्रो के पांचवें चरण के पहले चरण में केवल दो स्टेशन तैयार होने की संभावना है। साथ ही, जल्द ही एक व्यवहार्यता सर्वेक्षण भी शुरू किया जाएगा। बहादुरगढ़ में पहला मेट्रो स्टेशन होशियार सिंह स्टेडियम( Metro Station Hoshiar Singh Stadium) से आगे सेक्टर 16 के पास और दूसरा आसौदा की ओर बाईपास पर होगा।