Education News : गांव उझाना में 20 लाख रूपये की लागत से बनी लाइब्रेरी का किया उद्घाटन
Apr 22, 2023, 17:20 IST
Education News : केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही पढ़ाई को पहले नंबर पर ले रहे हैं। आज का युवा पढ़ लिखकर ही आगे जाकर देश का नाम रोशन करेगा। इसलिए जगह जगह पर लाइब्रेरी को खुलवाया जा रहा है ताकि बच्चों को पढ़ने में आसानी हो। कल ही गांव उझाना में 20 लाख रूपये की लागत से तैयार लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है। Dainik Haryana News:#Haryana News (ब्यूरो):विधायक लीलाराम ने बिजली विभाग( electricity department) द्वारा निर्मित सरदार पटेल लाइब्रेरी का उझाना गांव में उद्घाटन किया। विधायक लीलाराम( MLA Lilaram) ने कहा कि हरियाणा बिजली विभाग( Haryana Electricity Department) की स्कीम के तहत कैथल जिला में दो लाइब्रेरी बनाई गई है। एक गांव उझाना में और दूसरी गांव ढांड में बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी पर 20 लाख रुपए लागत आई है, जिसमें सभी प्रकार की लाइब्रेरी की सुविधाएं उपलब्ध हैं। विधायक ने कहा कि लाइब्रेरी में सोलर लाइट लगाई गई है, बच्चों के लिए वाईफाई(Wifi) की सुविधा उपलब्ध है, लाइब्रेरी हॉल में एसी लगाया गए हैं, जिसमें 4 कंप्यूटर, एक टीवी दो ई बुक रीडर हैं। बैठने की क्षमता लगभग 28 से 30 सीटों की है। एक समय में 28 से 30 बच्चे इस लाइब्रेरी में शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। विधायक ने कहा कि यह अपने आप में सरकार की बहुत बड़ी पहल है, जिससे गांव के बच्चे लाइब्रेरी में पढ़ेंगे और कंपीटीशन की तैयारी करके सरकारी नौकरी या अपने व्यवसाय के लिए निपुण हो सकता है। READ ALSO : Education News : गांव उझाना में 20 लाख रूपये की लागत से बनी लाइब्रेरी का किया उद्घाटन उनका कहना है कि अभी लाइब्रेरी में 1450 बुक रखी गई हैं जिसे बच्चे पढ़ सकते हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बड़ी मेहनत और लगन से दिन-रात विकास कार्यों में जुटे हुए हैं। पूर्व की सरकारों में कभी भी ग्राउंड स्तर पर काम नहीं हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने से देश व प्रदेश में जमीनी स्तर पर काम हो रहे हैं, जिससे लोग खुश हैं। उन्होंने कहा कि मेरे जैसे छोटे से उझाना जैसे छोटे से गांव में लाइब्रेरी बनाना और गांव के गरीब बच्चों को उस में बैठने की उचित सुविधाएं देना यह सरकार की बहुत बड़ी पहल है , जिसका सभी गांव वासी हार्दिक स्वागत करते हैं। जिसमें प्रतियोगिता के सभी किताबें जनरल नॉलेज की सभी किताबें एनसीआरटी की स्कूल की किताबें और सभी प्रतियोगिताओं से संबंधित किताबें उपलब्ध है। हरियाणा सरकार लोगों को बहुत सारी सुविधाएं दे रही है। जिसके बाद देश का युवा पढ़ेगा और आगे बढ़ेगा। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा करने हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। READ MORE : Haryana Skill Employment Corporation : हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नई भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी उन्होंने कहा कि जनता के पास सरकार की योजनाएं जमीनी स्तर पर काम कर रही है । सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से हरियाणा के गांव में लाइब्रेरी बनाना सरकार की दूरगामी सोच का परिणाम है, क्योंकि सरकार की सोच है कि बच्चे पढ़ लिख करके योग्यता के आधार पर नौकरी प्राप्त करें। इस मौके पर रामकुमार नैन, हरपाल शर्मा, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता मनीष कुमार( Manish Kumar, Executive Engineer, Electricity Department), एसडीओ संदीप कुमार( SDO Sandeep Kumar), एसडीओ केशव(SDO), एसडीओ नितिन(SDO), धर्मपाल जेई, हरदेव जेई, रमेश नैन जेई, सरपंच हाकम सिंह , रामपाल, पूर्व सरपंच मदन सिंह, सतपाल गोरसी, नरसिंह सूबेदार, जयसिंह, संता राम, बंता राम, रामकुमार फौजी, कुशलपाल सैन भी मौजूद रहे।