Dainik Haryana News

Electricity Bill : हरियाणा सरकार ने किए बिजली के बिल माफ,जाने विस्तार से

 
Electricity Bill : हरियाणा सरकार ने किए बिजली के बिल माफ,जाने विस्तार से
Electricity Bill In Haryana : हरियाणा सरकार ने उन लोगो को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है जिन लोगो का बिजली का बिल बकाया है। बहुत से ऐसे परिवार है जिनको इस योजना का लाभ मिलेगा आइये जानते है इस बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News,Electricity Bill Waiver Scheme(ब्यूरो): बिजली बिल माफी योजना सरकार ने उन परिवारों के लिए शुरू कि हैं जिन परिवारों की परिवार पहचान पत्र में आय 100,000 या उस से भी कम है उन परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। और मृतकों के परिवारों वालो को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। READ ALSO :Gadar 2 Vs OMG 2 Box office Collection: एक बार फिर चला गदर 2 का जादू, ओएमजी 2 ने भी मारी बाजी यह योजना सरकार का एक शानदार तोहफा है। यह योजना उन के परिवारों के लिए भी जिन परिवारों ने एक या इस से अधिक बिल का भुगतान नहीं किया,उन परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।हरियाणा सरकार ने कहा कि गरीबों परिवारों ज्यादा से ज्यादा से ममद की जाए। इस योजना में बताया गया है कि बिजली उपभोक्ता साल में 2,300 रूपये का भुगतान करना होगा।यदि किसी उपभोक्ता  के बिल में कोई विवाद है तो उसको बिल का चौथा हिस्सा या 3,600 रूपये बिल भरना होगा यह बिजली चोरी के मामले मे कटी बिजली के मामले पर भी लागू होगा। READ MORE :Rohtak News : दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे फ्री बिजली के लिए रोहतक में निकाला गया बिजली आंदोलन पदयात्रा