Electricity Bills : हरियाणा सरकार ने इन लोगों के बिजली बिल किए माफ, क्या आपका नाम भी है लिस्ट में
Aug 8, 2023, 10:41 IST
Haryana News : हरियाणा सरकार की और से आमजन को हर महीने आने वाले बिजली बिल से राहत दी है। नई योजना के तहत सरकार ने लोगों के बिजली बिलों को माफ कर दिया है। आइए खबर में जानते हैं किसका नाम लिस्ट में दिया गया है। Dainik Haryana News,Haryana Live News(ब्यूरो): उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम( North Haryana Electricity Distribution Corporation) के प्रवक्ता का कहना है कि नई योजना के तहत बिजली उपभोक्ता को सिर्फ एक साल का ही बिल देना होगा जो अधिकतम 3600 रूपये होगा। इस राशि को आप एक साथ या 6 महीने की किस्तों में भी जमा करवा सकते हैं। अगर आपका बिजली कनेक्शन 6 महीने के अंदर कटा है तो यह पूरी राशि का भुगतान या पहली किस्त के भुगतान के साथ जोड़ दिया जाएगा। अगर कनेक्शन को कटे हुए 6 महीने से ज्यादा हो गया है तो यह नया कनेक्शन ही माना जाएगा। अग्रिम खपत राशि जो जमा करने के बाद ही इसे दौबारा से जोड़ दिया जाएग। READ ALSO :Multibagger Stock : 3 रूपये के इस शेयर ने निवेशकों की कर दी मौज, 300 रूपये से पार चल रहा आज