Electricity Distribution Corporation: कल बिजली विभाग की होने वाली बैठक में उपभोक्ता करवा सकते हैं, समस्या का समाधान, बस करना होगा ये काम
Mar 27, 2023, 16:40 IST
Electricity Consumers:जिस भी बिजली उपभोक्ता की समस्या का समाधान उसके नजदीक बिजली अधिकारियों से मिलने के बाद भी नहीं हो रहा। वो उपभोक्ता कल होने वाली बैठक में पहुँच कर बिजली विभाग से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान करवा सकता है। कल होने वाली बैठक में हर किसी की पुरानी से पुरानी समस्या को भी सुना जाएगा, तथा समस्या का समाधान भी किया जाएगा। इसलिए उपभोक्ता को सूचित किया जाता है कि अगर उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा तो वो कल होने वाली बैठक में पहुँच अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है। बस उपभोक्ता को ये छोटा सा काम करना होगा। पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारी खबर के अंत तक
Dainik Haryana News: Karnal Update: बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के लिए अध्यक्ष, परिचालन उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल, राजीव गांधी विद्युत सदन सैक्टर 12 करनाल के कान्फ्रैंस हाल में मंगलवार 28 मार्च को प्रात: 11 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिजली संबन्धी वे समस्याएं,
जिनका स्थानीय अधिकारियों से मिलने के उपरान्त भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है, ऐसे सभी उपभोक्ता अपनी सभी समस्याओं को इस फोरम के समक्ष रख सकते हैं।
इस संबंध में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) करनाल के अधीक्षक अभियंता जे.एस.नारा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली संबंधी केस न्यायालय में विचाराधीन है
तथा जिनकी शिकायत या मामला दो वर्ष से पुराना है, ऐसे उपभोक्ता सुनवाई के पात्र नहीं होंगे तथा बिजली चोरी संबधी शिकायतें भी इस बैठक में नहीं सुनी जाएगी।
Read Also: Urfi Javed Fashion: मनुष्य की पसलियों से बना टॉप पहन लोगों के बीच पहुंची उर्फी जावेद!मच गया बवाल
उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि फोरम के समक्ष निर्धारित समय पर कार्यालय अधीक्षक अभियन्ता, परिचालन परिमण्डल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, राजीव गांधी विद्युत सदन, सैक्टर 12 करनाल के कान्फ्रैंस हाल में पहुंचकर अपनी बिजली सम्बन्धी समस्याओं एवं शिकायतों का शीघ्र निपटारा करवाएं।