Dainik Haryana News

Employe : मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी, चेक करें ताजा अपडेट

 
Employe : मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी, चेक करें ताजा अपडेट
Employes News : जैसा की आप जानते हैं कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा करने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं। हड़ताल को कम करने का नाम नहीं ले रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं बाकि की जानकारी। Dainik Haryana News :Multipurpose Health Employees Association (ब्यूरो) : बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) के जिला प्रधान धर्मवीर सिंह , जिला सचिव राजकुमार, राज्य उपाध्यक्ष मुकेश चौहान( State Vice President Mukesh Chauhan), राज्य संगठन सचिव जितेन्द्र सांगवान, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कौशल यादव,एसकेएस राज्य कमेटी सदस्य महेंद्र बोयत,एसकेएस महेंद्रगढ़ ब्लॉक रणसिंह मालडा, पूर्व जिला प्रधान रणबीर सिसोठिया( Former district head Ranbir Sisothia), मुकेश यादव, दिनेश शर्मा, नांगल सिरोही ब्लॉक प्रधान सुनील राठी, अटेली से प्रवीण कौशिक, उप प्रधान विजय जोरासी( Deputy Chief Vijay Jorasi), नांगल चौधरी ब्लॉक प्रधान लक्ष्मण सिंह, सतनाली से दिनेश, बलजीत का कहना है कि पिछले तीन सालों से लोगों की सेवा कर रहे हैं कर्मचारी, बिना अपनी जान की परवाह किये ही वो अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं। अब सरकार उनके साथ गलत कर रही है और उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। एसोसिएशन द्वारा बार-बार पत्राचार के माध्यम से व प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुलाकात करके स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों( high officials of the health department) को कर्मचारियों की मांगों का हल करने बारे अनरोध करने पर सिर्फ व सिर्फ आश्वासन दिये जा रहें हैं। READ MORE : Urfi Javed New Video Viral :   उर्फी जावेद ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को कहा भाड़ में जाए, जानें क्यों जिससे प्रदेश के बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों में भारी रोष है जिसके चलते बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन जिला महेंद्रगढ़ द्वारा 10 अप्रैल सोमवार को दोपहर 1 बजे सिविल सर्जन कार्यालय नारनौल( Civil Surgeon Office Narnaul) पर रोष प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का हल निकलवाने के लिए सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य के माध्यम से माननीय स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेजा गया है । READ ALSO :  Alcohol : शराब में कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने वालों की अब खैर नहीं! जिला प्रधान धर्मवीर व राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की जायज मांगों की निरंतर अनदेखी की जा रही है जोकि निंदनीय है । अगर विभाग व सरकार द्वारा एनएचएम में कार्यरत एमपीएचडब्ल्यू(MPHW) फीमेल को 4200 ग्रेड पे का लाभ देने, वर्दी भत्ता, एमसीएच अलाउंस, फील्ड ट्रेवलिंग भत्ता देना, नए नियम की आड़ में कटौती की गए एमपीएचडब्ल्यू (MPHW)और एमपीएचएस(MPHS) के पदो की पुनः बहाली करना, वेतन विसंगति दूर करते हुए जोखिम भत्ता लागू करना, भारत सरकार की गाइड लाइन अनुसार 5000 की जनसंख्या के आधार पर नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोलना आदि इन मांगों पर समुचित व त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा( Multipurpose Health Employees Association) मजबूरीवश आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेवार स्वास्थ्य विभाग और सरकार होगी ।