Dainik Haryana News

Employes News : मांगे नहीं मानी तो धरना रहेगा जारी

 
Employes News : मांगे नहीं मानी तो धरना रहेगा जारी
Haryana News : अभियंता से लिखित रूप से और मौखिक तौर पर कई बार बातचीत हो चुकी है उनका हर बार से ही कहना था कि महज 10 दिनों के अंदर ही आपकी मांगे भी पूरी होंगी और प्रमोशन भी हो जाएगा। परंतु संगठन के 20 दिन के लंबे इंतजार के बावजूद भी सिंचाई विभाग के उक्त अधिकारी ने कर्मचारियों की मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया।   Dainik Haryana News : Employes News : हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन( Government PWD Mechanical Workers Union) रजिस्टर नंबर 41 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने कर्मचारियों की लम्बित मांगों को लेकर सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता के कार्यालय पर धरना आज चौथे दिन भी जारी रखा। इसी बात को लेकर कर्मचारियों को कहना है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वो अपने धरने को ऐसी ही जारी रखेंगे।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा

जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान पृथ्वी सिंह( District President Prithvi Singh) व संचालन जिला राजकुमार नापा ने किया। राज्य उपप्रधान ओमपाल भाल व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त अधिकारी को पूर्व में बातचीत में सहमति बनी मांगों को अतिशीघ्र लागू करते हुए कर्मचारियों की सभी लम्बित मांगो का समाधान करना चाहिए। READ ALSO : Haryana News : इस साल की गर्मी को देखते हुए सरकार पहले ही कर रही से इंतजाम उन्होंने बताया कि संगठन की अधीक्षक अभियंता से लिखित रूप से और मौखिक तौर पर कई बार बातचीत हो चुकी है उनका हर बार से ही कहना था कि महज 10 दिनों के अंदर ही आपकी मांगे भी पूरी होंगी और प्रमोशन भी हो जाएगा। परंतु संगठन के 20 दिन के लंबे इंतजार के बावजूद भी सिंचाई विभाग के उक्त अधिकारी ने कर्मचारियों की मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया। READ MORE : TATA IPL 2023: आईपीएल इतिहास में किन खिलाड़ियों नें खेली सबसे ज्यादा डाट बाल तथा कौन रहा जीती हुई बाजी में सबसे ज्यादा बार नाट आउट जिससे कर्मचारी अपने धरने का प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका कहना है कि कर्मचारियों में रोष है और जल्द ही उनकी मांगों को पूरा कर देना चािहए। अगर मांगों को पूरा नहीं किया तो और भी ज्यादा कर्मचारी जमा होंगे और आंदोलन और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सभी मांगों के पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा। 28 मई को जींद में होने वाली रेली में भी ये आंदोलन देखने को मिलेगा और काफी सारे कर्मचारी वहां पर नजर आएंगे।