Dainik Haryana News

Expressway : इस एक्सप्रेस-वे पर लगने वाले कंक्रीट से बनाए जा सकते हैं 6 बुर्ज खलीफा, जानें इसका नाम

 
Expressway : इस एक्सप्रेस-वे पर लगने वाले कंक्रीट से बनाए जा सकते हैं 6 बुर्ज खलीफा, जानें इसका नाम
8 Lane Expressway:  देश में एक बड़ा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है जो अब तक के बने एक्सप्रेसवे से खास होगा। इस एक्सप्रेसवे पर आपको नई तकनीकों के साथ अनेक सुविधाएं भी मिलेंगी। ये एक्सप्रेसवे इतना लंबा होगा के इसके कंक्रीट से 6 बुर्ज खलीफा बनाए जा सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इसका नाम। Dainik Haryana News, India's First 8 Lane Expressway (नई दिल्ली): दिल्ली में बनने जा रहा देश का 8 लेन द्वारका एक्सप्रेसवे( 8 Lane Dwarka Expressway) जो बहुत सी सुविधाओं से लेस होगा और जल्द ही बनकर तैयार होने जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 9 हजार करोड़ से भी ज्यादा पैसे खर्च होंगे और इसे 34 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। हरियाणा में इसे 18.9 किलोमीटर और दिल्ली में 10.1 किलोमीटर तक बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर 3-3 लेन की सर्विस रोड बनाई जाएगी। 3.6 किलोमीटर इसकी लंबाई होगी जो देश का सबसे चौड़ा एक्सप्रेसवे होगा। एक्सप्रेसवे के 23 किलोमीटर के हिस्से को एलिवेटिड किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, देश में पहली बार किसी रोड के चारों और 12 हजार पेड़ लगाए लाएंगे। READ ALSO :Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में 312 लोग गिरफ्तार, लिस्ट हुए जारी

एफिल टॉवर और बुर्ज खलीफा से कैसे रखता है ये नाता(Eiffel Tower and Burj Khalifa) :

आपको बताते चलें, एलिफ टॉवर को बनाने में 7300 टन स्टील का प्रयोग किया गया है। द्वारका एक्सप्रेसवे में जो स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा उससे आप 30 एलिफ टॉवर बना सकते हैं। इसके अलावा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को बनाने के लिए 3,30,000 क्यूबिक मीटर कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है। 8 लेन एक्सप्रेसवे में इस्तेमाल हो रहे कंक्रीट से आप 6 ऐसे ही बुर्ज खलीफा बना सकते हैं। क्योंकि एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए दो लाख मीट्रिक टन कंक्रीट का इस्तेमाल किया जाएगा। READ MORE :Brazil News: 11 साल का बच्चा उड़ा रहा प्लेन, पिता जी आराम से पी रहे बीयर, फिर हुआ ये

कहां से होकर गुजरेगा ये एक्सप्रेसवे?

इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद पश्चिमी दिल्ली और हरियाणा के बीच फास्ट कनेक्टिविटी बनेगी। इंदिरा गांधी हाईवे तक और भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी। एक्सप्रेसवे का 99.3 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है। यह एक्सप्रेसवे द्वारका के सेक्टर 25 इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में भी रफ्तार आएगी। हरसरू के पास पटौदी रोड, बसई के पास फर्रूखनगर, भरथल में गुरूग्राम सेक्टर 88बी, यूईआर2 के पास दिल्ली- रेवाड़ी को क्रोस करेगा। गुरूग्राम सेक्टर 21, 88, 83, 99, 113 द्वारका को ग्लोबल सिटी से जोड़ेगा।