Family Id को लेकर बड़ा अपडेट जारी; 18 साल के युवा कर लें ये जरूरी काम, वरना हो सकता है नुकसान
Sep 6, 2023, 13:55 IST
Haryana News : हरियाणा सरकार परिवार पहचान पत्र को लेकर हर रोज नई अपडेट जारी करती रहती है। ऐसे में हाल ही में आए नए अपडेट के तहत 18 साल के युवाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत कुछ जरूरी काम करने होंगे। आइए खबर में जानते हैं उनको बारे में। Dainik Haryana News,Family Id Latest Update(नई दिल्ली): हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों की डीओबी का वेरिफिकेशेन होगा। यह कार्य राज्य के प्रत्येक जिले में खंडस्तर पर जोनल एम्पलोए को नियुक्त किया जाएगा। शहर के क्षेत्रों को अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित किया गया है और हर क्षेत्र में एक जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। READ ALSO :Desi Ghee : मलाई में मिला लें बस एक चीज, एक लीटर दूध से निकलेगा इतना दूध हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि अब परिवार पहचान पत्र में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के डीओबी का वेरिफिकेशेन होगा। व इस काम के लिए पूरे राज्य के जिलों में खंड लेवल पर जोनल एम्पलोए की नियुक्ति होगी। शहरा इलाकों को अलग अलग भागों में विभाजित किया गया है व हर भाग के लिए एक जोनल अधिकारी को रखा गया है। इन जोनल अधिकारियों का काम ये है कि हर परिवार पहचान पत्र में मौजूद बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और उनके स्कूल की एजुकेशनल मार्कशीट के अतिरिक्त वोटर आईडी कार्ड की सूचना को भी पोर्टल पर डाला जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में सबसे ज्यादा बच्चे नूँह जिले में है व सबसे कम चरखी दादरी में। पोर्टल पर इनकी डीओबी डाली जाएगी। READ MORE :Indian Railway: ऐसी ट्रेन जिसमें मुफ्त में कर सकते हैं सफर