Dainik Haryana News

Greenfield Expressway : इन दो शहरों के बीच बनेगा 67 किलोमीटर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

 
Greenfield Expressway : इन दो शहरों के बीच बनेगा 67 किलोमीटर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
Haryana News : अलीगढ़ पलवल जो ताल तालीम शहर अलीगढ़ को हरियाणा और एनसीआर से जोडता है ।वाहनों के भार को कम करने और लोगों की सुविधाओं को देखते हुए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे(Greenfield Expressway ) बनाया जाएगा। स्तर पर हाईवे की डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। Dainik Haryana News,Greenfield Expressway In Haryana (नई दिल्ली): Aligarh- Palwal हाईवे का निर्माण पीडब्लूडी ने करवाया था। सड़क निर्माण 552 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। 67 किलोमीटर इस हाइवे को बनने में लगभग 5 साल लगे। 2022 में एनएचआई ने सड़क निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी को सौंप दिया था। इसके लिए कई बैठ के हो चुकी है इसीलिए अलीगढ़ पलवल पर ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने का सुझाव दिया गया है। READ ALSO :UP News: सीएम योगी के ऐलान से झुम उठेगी यूपी की जनता, योगी देने जा रहे यूपी की जनता को 2 बड़े तोहफे अलीगढ़-पलवल हाईवे का काम एनएचआई(NHI) को सौंप दिया गया है। यह हाईवे तीन राज्यों को जोड़ता है। हाईवे दिल्ली एनसीआर के लिए यूपी बोर्ड को जोड़ता है। जट्टारी में बाईपास ने होने पर रोज 2 किलोमीटर तक जाम लगता है। कस्बों में अब 10 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया जाना है। इसे यातायात के साधनों को आने जाने में बाधा उत्पन्न नहीं होगी। READ MORE :Indias Fevicol Man: कहानी फेविकोल मैन की, जिसने खड़ी कर दी करोडों की कंपनी एनएचआई(NHAI) द्वारा पीटीए रोड का सर्वे कराया जा चुका है। बताया गया है कि यहां से हर दिन 25,000 वाहन गुजरते यह फोर लाइन से भी ज्यादा वहां यहां से आते जाते हैं। इस हाइवे को सिक्स लेन किया जाना प्रस्तावित है। पीटीए हाईवे के दोनों साइड ज्यादा बड़ी होने के कारण इसको सिक्स लाइन किया जाना बहुत मुश्किल है। इसके अलावा जमीन की उपलब्धता की कमी भी एक सबसे बड़ा कारण है। इसके चलते ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।