Dainik Haryana News

Hansi-Maham-Rohtak Railway Line : हरियाणा की हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन पर इस दिन रवाना होने जा रही ट्रेन, जल्द ही पूरा हो जाएगा काम

 
Hansi-Maham-Rohtak Railway Line : हरियाणा की हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन पर इस दिन रवाना होने जा रही ट्रेन, जल्द ही पूरा हो जाएगा काम
Hansi-Maham-Rohtak Railway Line Update : जैसा कि आप जानते हैं हरियाणा में लगातार सरकार रेलवे का विस्तार कर रही है। जानकारी मिल रही है कि हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन जल्द ही ट्रेनों को रवाना कर दिया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Indian Railway(ब्यूरो): भारतीय रेलवे दुनिया में चौथे नंबर का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। सरकार इसे पहले पायदान पर लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है और हरियाणा सरकार केंद्र सरकार का साथ दे रही है। 13 साल बाद तैयार होने वाली हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन को तैयार कर दिया गया है और जल्द से जल्द इस पर ट्रेनों को रवाना कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक साल 2024 में रेलवे लाइन पर ट्रेनें दौड़ेंगी। इसके लिए रेलवे की ओर से स्पीड ट्रायल किया जा चुका है और मालगाड़ी भी दौड़ाकर जांच की जा चुकी है। READ ALSO :Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार इन आदतों से करें 2024 की शुरूआत, पुरा साल नही पाओगे तंगी

साल 2011 में हुई थी घोषणा :

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन की घोषणा साल 2011 में हुई थी जिसके बाद इसका काम रूका हुआ था। ऐसे में 13 साल बाद अब इसे बनाकर तैयार कर दिया गया है। इस रूट पर पांच नए रेलवे स्टेशन भी बनकर पूरी तरह से तैयार हैं। लाइन की जांच के लिए सीआरएस भी हो चुका है। अब मात्र ट्रेन दौड़ने का इंतजार है।

इतने करोड़ की आएगी लागत :

हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन को बनाने में 755 करोड़ रूपये की लागत आई है जिसके अब तैयार कर दिया गया है। हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन बनने के बाद हिसार से रोहतक की दूरी 20 किलोमीटर तक कम हो जाएगा, जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी। 20 गांवों से होकर ट्रेन राहतक पहुंचेगी और रेलवे लाइन की लंबाई 68.5 किलोमीटर की होगी जिस पर पांच रेलवे स्टेशनों को बनाया जाएगा। हांसी के बाद पहला स्टेशन गढ़ी, मदीना, बलंभा, खरकड़ा व रोहतक से पहले बहुअकबरपुर गांव में स्टेशन होगा। READ MORE :Love Affair : शादी के एक सप्ताह बाद प्रमी के साथ भागी दुल्हन, मिली यहां सितंबर महीने के आखिरी में गढ़ी से हांसी तक की रेलवे लाइन के निरीक्षण के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा पहुंचे थे। 30 सितंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने  एक्स पर वीडियो जारी कर कहा था कि हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन का काम पूरा हुआ और 118 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल सफल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल( Haryana Chief Minister Manohar Lal) ने भी वीडियो शेयर किया था। हांसी रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर की दूरी पर हांसी रोहतक रेल लाइन को शुरू किया जाएग और पुरानी रेल लाइन भिवानी की तरफ से जाती है।