Farmer Welfare Department : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से भूमि परीक्षण प्रयोगशाला
Dainik Haryana News,Har Khet Swasth Khet Scheme(New Delhi)हरीश मदान: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से भूमि परीक्षण प्रयोगशाला असन्ध के द्वारा ‘हर खेत स्वस्थ खेत स्कीम’ के अन्तर्गत को गांव गोंदर व गुलरपुर में किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 80 किसानों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य वक्ता भूमि परीक्षण अधिकारी, असन्ध डा0 सुरेंद्र टामक ने किसानों को मिट्टी जांच करवाने के लिए जागरुक किया।
READ ALSO :Haryana Congress Party : हरियाणा कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 362 उम्मीदवारों ने किया आवेदन
नमूना लेने का सही तरीका बताया गया, किस प्रकार से नमूना एकत्र करना है व जांच के उपरांत जो सॉयल हेल्थ कार्ड(Soil Health Card) किसानो को दिया जायेगा उसके अनुसार अपने खेत में कौन सी फसल मे कितनी मात्रा में कौन-सी खाद का प्रयोग करना है। जिससे किसान अपना खर्च बचा सके व भूमि को भी नुकसान न हो और किसान भी आर्थिक हानि से बच सके इस इस बारे मे जानकारी दी।
READ MORE :Haryana Budget : हरियाणा सरकार ने बजट में गरीबों के लिए की ये बड़ी घोषणाएं, चेक करें लिस्ट
इसके अतिरिक्त कृषि निरीक्षक खुशीराम, एनालिटिकल एसोसिएट सुखबीर, विकास, संदीप एटीएम ने भी समय-2 पर मिट्टी जांच करवाने बारे किसानों को जागरुक किया। उन्होंने बताया कि मिट्टी जांच से खाद, दवाई आदि की कितनी मात्रा डालनी चाहिए, इस बारे पता चलता है। जिससे किसानों का फसल पर कम खर्च आता है। इस शिविर मे किसान रोहताश, वीरभान, सतीश, सतपाल, जॉनी, मनोज कुमार, मामूराम, रोशन, महाबीर, राजेश कुमार, सुशील कुमार, रामपाल आदि ने भाग लिया।