Dainik Haryana News

Haryana : अब घरों में बिना तार और खंभों के पहुंचेगी बिजली

 
Haryana : अब घरों में बिना तार और खंभों के पहुंचेगी बिजली
Haryana Latest news : भारत अभी पूरी तरह से प्रगति के शिखर पर है हर जगह नए-नए कार्य हो रहे है। पहले वैज्ञानिकों ने आसमान पर चंद्रयान 3 को पहुंचा आप वह धरती पर बहुत सारे कार्य कर रहे हैं। Dainik Haryana News,Haryana News In Hindi(नई दिल्ली): भारत देश में वायरलेस बिजली की शुरुआत होने जा रही है। बिना तार के अब घरों में बिजली पहुंचेगी। इससे कई समस्याएं दूर होगी। पर्यावरण भी साफ रहेगा और किसी प्रकार की कोई घटना भी नहीं घटेगी। READ ALSO :Biggest lies :ये हैं आज तक के बोले गए सबसे बड़े झूठ जैसे वायरलेस इंटरनेट काम करता है वैसे वायरलेस करंट भी आएगा।वायरलेस बिजली बनाने का काम कई वर्षों से चल रहा था जिसे अब जीत हासिल की है। हमारे देश में इस काम की शुरुआत हो चुकी है।उस यूएस नौसेना प्रयोगशाला ने किलोमीटर बनाया है। अमेरिका के मैरीलैंड ने इससे पहले 1.6 वाट बिजली प्राप्त की। लेकिन इससे पहले टिकोला टेस्ला नामक वैज्ञानिक ने बिजली प्राप्त की थी। हिसार में अब बिना तार और खभो के वायरलेस बिजली आने वाली है।वहां पर कोई तार दिखाई नहीं देंगे इस प्रकार हरियाणा पहले वायरलेस शहर बन जाएगा। यह काम अगर पूरी तरह से ठीक होता है तो इसकी व्यवस्था पूरे देश में की जाएगी। READ MORE :FD Interest Rate : ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, 31 अक्टूबर से इस बैंक ने बढ़ा दी FD पर ब्याज की दरें