Dainik Haryana News

Haryana : कार चालकों को परिवहन मंत्री दे रहे 3 गुना फायदा, जानें क्या किया फैसला

 
Haryana : कार चालकों को परिवहन मंत्री दे रहे 3 गुना फायदा, जानें क्या किया फैसला
NHAI : हाल ही में मंत्री जी का एक ब्यान सामने आया है जिसमें वो एक हजार किलोमीटर की लंबी सड़क बनाने का ऐलान कर रहे हैं। मंत्री जी का कहना है कि NHAI  वित्तपोषण की विभिन्न योजनाओं( various financing plans) से इस सड़का को बनाने के लिए 70 हजार करोड़ रूपये की लागत को एकत्रित किया गया है। आइए खबर में जानते हैं कहां से कहां तक बनाया जाएगा ये रोड। Dainik Haryana News :#Haryana News(New Delhi) : परिवहन मंत्री नितिन गडकरी( Transport Minister Nitin Gadkari) सड़कों को हर तरफ देश में फैला रहे हैं। देश के हर एक छोटे कोने को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। मंत्री जा का कहना है कि अगर देश में सड़कें अच्छी होंगी तो देश का विकास निरंतर होता रहेगा। अगर हर तरफ सड़क अच्छी होंगी और चौड़ी होंगी तो सड़क हादसों से लोगों को राहत मिलेगी और लोगों की मौत का आंकड़ा कम होगा। हाल ही में मंत्री जी का एक ब्यान सामने आया है जिसमें वो एक हजार किलोमीटर की लंबी सड़क बनाने का ऐलान कर रहे हैं। मंत्री जी का कहना है कि NHAI  वित्तपोषण की विभिन्न योजनाओं से इस सड़का को बनाने के लिए 70 हजार करोड़ रूपये की लागत को एकत्रित किया गया है। आइए खबर में जानते हैं कहां से कहां तक बनाया जाएगा ये रोड। READ ALSO :Car-Bike Accident : तेज रफ्तार कार तथा बाईक की टक्कर में बाइक पर सवार मां-बेटे की हुई मौत

जानें कितनी आएगी लागत :

इस हाईवे को बनाने में 4.5 लाख करोड़ की लागत आएगी। दरअसल, जिस योजना की हम बात कर रहे हैं वह भारतमाला परियोजना है जिसके तहत 65 हजार किलोमीटर राजमार्ग विकास संबंधित है। परियोजना के पहले चरण में 34,800 किलोमीटर का नेटवर्क तैयार किया जाना है और दूसरे चरण में 10 हजार किलोमीटर का नया एक्प्रेसवे बनाना है। READ MORE :Crime News : 132 करोड़ की एफेड्रिन ड्रग मामले में DRI की टीम ने चार आरोपितों को हैदराबाद से प्रोडक्शन रिमांड पर लिया

2014 से 23 तक इतना बड़ गया सड़कों का नेटवर्क :

परिवहन मंत्री( transport minister) का कहना है कि साल 2014 में सड़कों का नेटवर्क 91 हजार किलोमीटर ही था जो अब साल 2023 में बढ़कर 1.45 लाख किलोमीटर हो गया है। उनका कहना है कि पीएम मोदी(PM Modi) जी गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान और ढ़ाचागत प्रक्रिया से अर्थव्यवस्था को मजबूत बना रहे हैं जिसके कारण देश का विकास तेजी से हो रहा है। NHAI की 27 प्रतिशत हिस्सेदारी राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना( national monetization plan) में है जिसके लिए टोल ऑपरेट ट्रांसफर, बुनियादी ढ़ाचा निवेश ट्रस्ट और परियोजना आधारित वित्तपोषण को शामिल किया गया है।