Haryana : हरियाणा के इन जिलों में सड़कों का होने जा रहा चौड़ीकरण, क्या आपके गांव भी हुए लिस्ट में शामिल
Aug 28, 2023, 16:28 IST
Haryana News : हरियाणा सरकार लगातार सड़कों का चौड़ीकरण और निर्माण कर रही है। लोगों को सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो और सड़कों पर होने वाले हादसों को कम करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।हरियाणा के कई जिलों की सड़कों का चौड़करण होने जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं कौन से जिले हुए शामिल। Dainik Haryana News,Road Widening in Haryana(नई दिल्ली): हरियाणा की इन सड़कों को चौड़ा करने के लिए सीआरआईएफ योजना( CRIF Scheme) के तहत 184.44 करोड़ रूपये की प्राप्ती हो चुकी है। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला( Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) का ने कहा है, पानीपत-सफीदों- जीनं रोड़ में सुधार कार्य किए जाएंगे जिसे मंजूरी मिल चुकी है। पानीपत सफीदों वाली सड़क को चार लेन बनाया जाएगा और सफीदों जींद को 10 मीटर और चौड़ा किया जाएगा। सफीदों-असंध रोड़ को भी फोरलेन करने का प्लान हरियाणा सरकार कर रही है जिससे सड़कों पर होने वाली भीड़ को कम किया जा सके। रोहतक जिले के गांव बहलांबा से होकर जाने वाली बेरी महम सड़क का काम 10 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। बहु-अकबरपुर से निंदाना तक की सड़क में भी होने वाले सुधार के काम को 30 मई तक पूरा कर दिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि जींद सफीदों-पानीपत रोड़ के निर्माण की मंजूरी वन विभाग से मिलते ही काम को शुरू कर दिया जाएगा। जल्द ही इसका काम पूरा कर दिया जाएगा। हालाकिं, अभी तक इसकी समय सीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। सड़कों के चौड़ीकरण होते ही लोगों को आने जाने में सुविधा होगी।