Haryana : हरियाणा के इन 11 शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जानें कौन से होंगे रूट
Aug 13, 2023, 12:30 IST
Haryana Today News in Hindi : डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दातों को देखते हुए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रूख कर रही है। खबर मिल रही है कि हरियाणा के 11 शहरों में इलक्ट्रिक बसों का संचालन होने जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं किन शहरों में सबसे पहले दौड़ेंगी ये बसें। Dainik Haryana News,Electric Buses In Haryana(ब्यूरो): हरियाणा रोडवेज की बसें अब यात्रियों के सफर को और आरामदायक बनाने जा रही हैं। इंदौर में निर्मित वातानुकूलित बसों का पहला बेड़ा गुरुग्राम में हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन ( Haryana Roadways Engineering Corporation) तक पहुंच चुका है और जुलाई में ही हरियाणा को 150 बसें दे दी जाएंगी। इन बसों को अलग रूटों पर चलाया जाएगा। पहले चल रही बस वोल्वो और मर्सिडीज से अलग होंगी। जून के अंत तक रोडवेज के बेड़े में कुल 1,600 नई बसें शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें से अधिकांश सामान्य श्रेणी की होंगी। रोडवेज इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन के अधिकारी ने पिछले ही हफ्ते यूपी के इंदौर में बसों का निरिक्षण किया है। READ ALSO :4 Lakh Fake Admission in Haryana Schools: हरियाणा के स्कूलों में 4 लाख फर्जी एडमिशन, अब क्या करे सरकार एचआरईसी(HREC) अधिकारियों ने बसों के डिजाइन और बैठने के लिए डिज़ाइन की गई सीटों के साथ-साथ अन्य अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित बसों के निर्माण पर संतुष्टि व्यक्त की थी। इसके बाद इंदौर से कुछ वातानुकूलित बसें हरियाणा भेजी गईं। ये बसें एचआरईसी गुरुग्राम से विभिन्न डिपो को आवंटित की जाएंगी। मनोहर लाल की अध्यक्षता वाली हाई पावर परचेज कमेटी ने 150 एसी बसों को खरीदने के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बसों की डिलीवरी को शुरू कर दिया है। जुलाई के अंत तक सभी बसें रोड़ पर दौड़ती हुई दिखाई दे सकती हैं। ये बसें चंडीगढ़ से नई दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद, नारनौल से चंडीगढ़, हिसार और सिरसा से चंडीगढ़ सहित लंबे रूटों पर संचालित की जाएंगी। बसें राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए भी संचालित की जा सकती हैं। READ MORE :Rahul Gandhi say suspension of 3 leaders: 3 नेताओं के राज्यसभा और लोकसभा से निलंबित होने क्या बोले राहुल गांधी