Haryana : हरियाणा में इतने यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली, जानें सरकार का नया फैसला
Aug 6, 2023, 13:34 IST
Haryana News In Hindi : अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं तो ये खबर आपके काम की है। हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला सामने आ रहा है कि एक लिमिट तक अगर आप बिजली का खर्च करते हैं तो आपको फ्री में बिजली मिलेगी। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी। Dainik Haryana News,Haryana Update(ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने अंत्योदय परिवारों के लिए बिल माफी योजना करने का फैसला कर रहे हैं। जिन भी परिवारों की सालाना आय एक लाख रूपये है और पिछली एक साल में 150 यूनिट तक औसत मासिक बिजली की खपत की है तो अंत्योदया परिवार इसके लिए पात्र होंगे। READ ALSO :Sunny Paji Reaches Attari border: के रिलीज होने से पहले अमीषा पटेल संग अटारी बार्डर पहुंचे सनी पाजी, जवानों के साथ किया देशी डांस उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम( North Haryana Electricity Distribution Corporation) के प्रवक्ता का कहना है कि पिछले 12 महीनों में जो भी मूल राशि है उसका 3600 रूपये तक भुगतान करना होगा और ये पैसे आप 6 किस्तों में जमा कर सकते हैं जो बिना ब्याज के करना होगा। अगर पिछला बिल जमा ना करने पर किसी का कनेक्शन काटा जाता है तो पिछले बिल को जमा करने के साथ आपको नया बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा। READ MORE :Chandrayaan 3: अब शुरू होने जा रही चंद्रयान 3 की मुश्किल घड़ी, छोटी सी चुक और विफलता हाथ में होगी आपकी जानकारी के लिए बता दें आपको बिजली बिल का 25 प्रतिशत या 3600 रूपये का ही भुगतान करना होगा। इस योजना द्वारा विभाग वापस लिया है। यूएचबीवीएन( UHBVN) राज्य के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर और निर्बाध बिजली की आपूर्ति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है पात्र परिवारों से मुख्यधारा में शािमल होने के लिए सरकार की इस अनोखी योजना का लाभ उठाने का अनुरोध भी किया गया है।