Dainik Haryana News

Haryana : हरियाणा में घर खरीदना हुआं महंगा, इतने बढ़े रेट

 
Haryana : हरियाणा में घर खरीदना हुआं महंगा, इतने बढ़े रेट
Home Price Hike : अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं और हरियाणा में नया घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरियाणा में अब घर खरीदना महंगा हो गया है। आइए खबर में जानते हैं कितने बढ़ गए रेट। Dainik Haryana News,Haryana Flat Price Hike (नई दिल्ली):  हरियाणा के सीएम ने 10 साल बाद अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में बदला कर दिए हैं जिसके बाद घरों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। गुरूग्राम, पिंजौर कालका, फरीदाबाद, पंचकुला में लोगों को घर, फ्लैट लेने के लिए अब ज्यादा कीमत देनी होगी। कॉलोनाइजर्स और बिल्डर काफी लंबे समय से घरों की कीमत बढ़ाने की मांग कर रहे थे जिस पर अब कैबिनेट बैठक में मुहर लग गई है। सरकार की और से कारपेट एरिया पर 800 रूपये प्रति वर्ग फीट ज्यादा कीमत देनी होगी। यह अब आवंटन दर पांच हजार रुपये प्रति वर्ग फीट होगी जो पहले 4200 रुपये प्रति वर्ग फीट थी। READ ALSO :Property Loan : संपत्ति पर लोन लेने वाले सावधान! सरकार करने जा रही ये काम मध्यम और उच्च क्षमता वाले शहरों के लिए कारपेट एरिया पर 700 रूपये प्रति वर्ग फीट की बढ़ोतरी कर दी गई है। इससे अब अधिकतम आवंटन दर प्रति वर्ग फीट कारपेट एरिया के आधार पर 4500 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गई है, जो पहले 3800 रुपये प्रति वर्ग फीट थी। जो कम क्षमता वाले घर हैं वहां पर कारपेट एरिया 600 रूपये प्रति वर्ग फीट बढ़ोतरी हो गई है। अधिकतम आवंटन दर प्रति वर्ग फीट कारपेट एरिया के आधार पर 3800 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गई है, जो पहले 3200 रुपये प्रति वर्ग फीट थी। READ MORE :Indian Railway : 172 साल बाद भी इस रेलवे स्टेशन पर मिलती हैं ये खास सुविधाएं बालकनी की दरों की बात की जाए तो उसमें 200 रूपये वर्ग फीट बढ़ोतरी जिससे नई कीमतें अब 1200 रूपये प्रति वर्ग फीट हो गई हैं जो पहले 1000 थी। लागत 1.2 लाख रुपये प्रति फ्लैट से अधिक नहीं होनी चाहिए।