Dainik Haryana News

Haryana : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, विवाह शगुन योजना की न्यूनतम राशि में की बढ़ोतरी

 
Haryana : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, विवाह शगुन योजना की न्यूनतम राशि में की बढ़ोतरी
Haryana Live News : अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हम आपको बताने जा रहे हैं। हरियाणा सरकार ने विवाह शगुन योजना की न्यूनतम राशि में बढ़ोतरी की गई है। आइए जानते हैं किन परिवारों को मिलेगा इस योजना का लाभ। Dainik Haryana News,Vivah Shagun Yojana(चंडीगढ): हरियाणा के पानीपत जिले में कल तीज का त्योहार मनाया गया है जिसमें हरियाणा के सीएम अतिथि के रूप में वहां पर मौजूद रहे। इस मौके पर मनोहर लाल जी ने तीन बड़ी योजनाओं की घोषणा की है जिसमें विवाह शगुन योजना(Vivah Shagun Yojana) को भी शामिल किया गया है। सीएम का कहना है कि अब विवाह शगुन योजना की न्यूनतम राशि को बढ़ाकर 31 हजार से 41 हजार रूपये कर दिया गया है और इसकी अधिकतम राशि 71 हजार रूपये बताई गई है। READ ALSO :Indian Railway Recruitment : रेलवे में निकली बंपर भर्ती, इन युवाओं के मांगे आवेदन हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए जिला में केंद्र पर 50 से 100 पोटा केबिन स्थापित किए जाएंगे। जहां पर सांझा मार्केट या हॉट लगेगा। इसके अलावा सीएम का कहना है कि जरूत पड़ी तो इस ब्लॉक में भी लगाया जाएगा। तीसरी घोषणा के बारे में बताते चलें तो महिलाओं की शिक्षा के बारे में उन्होंने कहा है। कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो एक साथ दो परिवारों को संभालती हैं। प्रदेश के सरकारी या निजी पॉलिटेक्निकल कॉलेज( Private Polytechnical College) में अगर इन्फ्राट्रक्चर या बिल्डिंग है मांग पर महिलाओं के लिए डिग्री कॉलेज को भी मंजूरी दी जाएगी और मनोहर लाल जी ने भाई सुदामा आया कोथली लाया के बारे में भी बात की है और इस साल 30 हजार महिलाओं के लिए कोथली पहुंचाई गई है। जैसा की सरकार ने वादा किया था इस महोत्सव पर सरकार ने 101 महिलाओं को सम्मानित भी किया है। तीज के इस त्योहार में 50 हजार से भी अधिक महिलाओं के भाग लेने का दावा किया है। इससे लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए भी आवेदन किए हैं। READ MORE :Haryana News In Hindi : हरियाणा में अनुकंपा आधार पर इन लोगों को मिलेगी नौकरी