Haryana : 20 एकड़ जमीन पर हरियाणा में बनने जा रहा एक और डोमेस्टिक एयरपोर्ट, जानिए कब तक बनकर होगा तैयार
Aug 10, 2023, 10:47 IST
Ambala News: हरियाणा के हिसार में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है और नवंबर के महीने में यहां से जहाज उड़ान भरने जा रहे हैं। इसी के चलते हरियाणा में 20 एकड़ जमीन पर एक और डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं किस जगह पर बनेगा ये एयरपोर्ट। Dainik Haryana News,Domestic Airport In Haryana(नई दिल्ली): अंबाला छावनी में घरेलू हवाई अड्डे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सेना की 20 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस एयरपोर्ट की लागत 133 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एयरपोर्ट के निर्माण के लिए अब पीडब्ल्यूडी बीएंडआर( PWD B&R) की ओर से डिटेल एस्टीमेट तैयार कर हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद घरेलू हवाई अड्डे का निर्माण शुरू हो जाएगा. एयरपोर्ट को बनाने के लिए कई सालों से योजना बनाई जा रही है और काम चल रहा है। READ ALSO :Haryana News : हरियाणा के संपत्ति मालिकों को सरकार की बड़ी सौगात, शुरू हुई नई स्कीम घरेलू हवाई अड्डे के लिए सिविल एन्क्लेव को मंजूरी दे दी गई है। पीडब्ल्यूडी(PWD) ने पहले ही 16.50 करोड़ रुपये का मोटा बजट बना लिया है। उक्त व्यय के अतिरिक्त शेष राशि अग्निशमन, जन स्वास्थ्य कार्य एवं बागवानी कार्य एवं अन्य कार्यों पर व्यय की जायेगी। एयरपोर्ट में प्रस्थान प्रतीक्षा क्षेत्र, आगमन प्रतीक्षा क्षेत्र, प्रस्थान लाउंज, आगमन लाउंज, सामान्य आगंतुक क्षेत्र, वीवीआईपी लाउंज, टिकटिंग क्षेत्र, वर्षा जल संचयन प्रणाली का भी निर्माण किया जाएगा। डोमेस्टिक एयरपोर्ट के निर्माण से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. लोग चंडीगढ़ या दिल्ली जाने की बजाय अंबाला से कई जगहों तक हवाई यात्रा कर सकेंगे। प्रारंभ में, हवाई अड्डा आगरा, बनारस और श्रीनगर के लिए सबसे पहले उड़ान भरने जा रहा है और पूरी तरह से हर एक चीज की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है, कहां पर जहाज खड़े होंगे, यात्री कहां से प्रवेश करेंगे, जहाज कहां से प्रवेश करेंगे आदि। हर एक चीज का नक्शा तैयार किया जा चुका है। घरेलू हवाई अड्डा गृह मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसीलिए वे समय-समय पर इसकी कार्ययोजना का फीडबैक खुद ले रहे हैं। विज़ पिछले कई सालों से इस प्रोजेक्ट पर गंभीरता से काम कर रहे हैं। अब यह प्रोजेक्ट ख़त्म होने वाला है. अनिल विज का कहना है कि इस परियोजना से लोगों को काफी फायदा होगा। इस एयरपोर्ट की योजना को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए सही काम किए जा रहे हैं। काम पूरा होते ही लोग दूसरी जगह से भी उड़ान भर सकेंगे।पीडब्ल्यूडी के एसडीई सुरेंद्र पाल ने बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट का एस्टीमेट पूरी जानकारी के साथ तैयार कर लिया गया है। READ MORE :Haryana News: 2 दौर की वार्ता के बाद भी नहीं हुआ सममौता, हरियाणा सरकार ने दिया क्लर्कों को बड़ा झटका अनुमान के तहत 4.36 करोड़ रुपये की लागत से 1050 मीटर लंबी कंक्रीट सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह 7.50 मीटर चौड़ा होगा। इसके अलावा 1858 वर्ग मीटर में 60 कारों के लिए पार्किंग और 1790 वर्ग मीटर में बसों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। 555 स्क्वायर पर एक नई इमारत का निर्माण किया जाएगा, जिसमें चार प्रतीक्षालय और अधिकारियों के कार्यालय होंगे। इसके अलावा 357 वर्ग मीटर में पुरानी बिल्डिंग का नवीनीकरण किया जाएगा। इस इमारत में अधिकतर कार्यालय केवल अधिकारियों के लिए होंगे। उन्होंने कहा कि अनुमान चंडीगढ़ में मुख्य वास्तुकार के कार्यालय से प्राप्त चित्रों के आधार पर तैयार किया गया था। पहले घरेलू हवाई अड्डे के लिए भूमि का चयन एक लंबी प्रक्रिया से होकर गुजरा। एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के कई गांवों की जमीन की जांच की गई। हर एक अधिकारी अपने आप जाकर जमीन की जांच करेगा और लंबी जांच के बाद सेना की जमीन पर एयरपोर्ट बनाने का फैसला लिया गया है। अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन के साथ-साथ घरेलू हवाई अड्डा भी बनाया जाएगा। अभी ज्यादातर वीआईवी हेलीकॉप्टर वायुसेना स्टेशन पर उतरते हैं। इसके बाद वीआईपी सड़क पर निकल पड़ते हैं।