Dainik Haryana News

Haryana Ayusman card: हरियाणा सरकार के नए नियमों के कारण अब इन परिवारों को नहीं मिलेगा आयुष्मान कार्ड का फायदा

 
Haryana Ayusman card: हरियाणा सरकार के नए नियमों के कारण अब इन परिवारों को नहीं मिलेगा आयुष्मान कार्ड का फायदा
Haryana News Hindi: हरियाणा सरकार हर किसी गरीब परिवार को स्वास्थय सुविधा देने के लिए आयुष्मान कार्ड बना रही है। जिसका फायदा सिधे तौर पर गरीब परिवारों को होने वाला है। आयुष्मान कार्ड में 5 लाख रूपये तक का ईलाज फ्री है। लेकिन अब कुछ परिवारों के आयुष्मान कार्ड कटने की नौबत आन पड़ी है। Dainik Haryana News: Aauysmaan Card Update(चंडीगढ़):हरियाणा सरकार के नए नियमों के कारण अब बहुत से परिवारों को आयुष्मान कार्ड का लाभ नही मिलेगा। क्या हैं हरियाणा सरकार के नए नियम, व इन नियमों के तहत किन परिवारों का आयुष्मान कार्ड रहेगा और किन का कटेगा, पुरी जानकारी के लिए बनें रहें हमारे साथ। हरियाणा सरकार की और से आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं ताकी, कोई भी मेडिकल सुविधा से वंचित ना रहे। आयुष्मान कार्ड में 5 लाख रूपये तक की इलाज में छुट दी जाती है। लेकिन ताजा मिली जानकारी के अनुसार 10 लाख से भी ज्यादा लोगों के आयुष्मान कार्ड करने के आसार बने हुए हैं। Read Also: Credit Card : भारत में एक व्यक्ति रख सकता है सिर्फ इतने क्रेडिट कार्ड फैमली आईडी में सालाना आया में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके चलते ये नौबत आई है। सरकार ने आयुष्मान कार्ड के लिए आय में बढ़ोतरी की बात कही है। जहां 1लाख 80 हजार तक यां इससे कम आय वाले परिवारों के आयुष्मान कार्ड बने हुए हैं। जहां 10 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड कट सकते हैं तो वहीं 46 लाख लोगों के नए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पुरे मामले पर विचार विमर्श हरियाणा के स्वास्थय मंत्री अनिल विज स्वयं कर रहे हैं। CRID का कहना है कि जिन भी लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है वो एक साल के लिए मानय तो होगा ही, एक साल बाद आय में घटने बढ़ने के हिसाब से ही कार्ड रहने यां कटने वाला है। आय में कमी यां बढ़ोतरी का आंकड़ा एक साल बाद ही देखा जाएगा। इससे पहले नहीं। ऐसा नहीं होगा कि 6 महीने पहले आयुष्मान कार्ड बना हो और वो कट जाए। Read Also: Car Launch : पेट्रोल-डीजल से नहीं बल्कि इस फ्यूल से चलती है ये नई कार, जानें फीचर्स हरियाणा सरकार लगातार स्वास्थय सुविधाओं को हर घर पहुंचाने के लिए करोड़ों लोगों का आयुष्मान कार्ड लागु कर चुकी है और लगातार इस पर काम कर रही है। आयुष्मान कार्ड यां तो सीधे बनते हैं यां फिर कटते हैं। जिन भी परिवारों की सालाना आय 1.80 हजार से ज्यादा जा चुकी है, उनके आयुष्मान कार्ड कट सकते हैं। 12 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड कटने की नौबत आन खड़ी है। CRID ने इसके लिए PPP आईडी में आय में बढ़ोतरी का हवाला दिया है।