Haryana News: हरियाणा में लंबे समय से नौकरी पाने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए इंतजार अब और भी लंबा होने वाला है। हरियाणा में हुई डी ग्रूप की भर्ती के रिजल्ट (Haryana D Grup Bharti)का इंतजार अब और भी लंबा हो चला है।
Dainik Haryana News: Grup D Bharti New Update(चंडीगढ़): कल इस भर्ती पर हरियाणा एंड पंजाब हाईकोर्ट ने याचिका दायर करते हुए सुनवाई की गई थी, सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने इस पर फैसला सुनाते हुए स्टे लगा दिया।
क्या कहा गया याचिका में
हाईकोर्ट में दर्ज याचिका में कहा गया है कि जिस घर में नौकरी नहीं है उसे मिलने वाले सिधेतौर पर 5 नंबर को हटाया जाए। साथ में कहा गया है कि इन 5 नंबरों का लाभ मिलने से पहले इनका फिजिकल वेरिफिकेसन होना चाहिए और इसके बाद ही नंबर का लाभ मिलना चाहिए। इस मामले में अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी।
Read Also: Tata ने लॉन्च की धाकड़ स्पोर्ट्स कार, मार्केट में मचा देगी तहलका हाईकोर्ट ने इन 5 नंबर को लेकर क्या कहा
हाईकोर्ट का कहना है कि HSSC बिना इन 5 नंबर के 95 अंकों के साथ ही आगे की कार्रवाई कर सकती है और मैरिट लिस्ट बना सकती है। हाईकोर्ट ने साफ कह दिया है कि इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार से भर्ती को रद्द नहीं किया जाएगा। इससे आगे की सुनवाई अगली तारीख को होगी। फिलहाल डी ग्रूप की भर्ती के रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं को थोड़ा और रूकना पड़ेगा।
Read Also; Haryana News : हरियाणा सरकार थर्मल प्लांट की 5 एकड़ खाली पड़ी जमीन पर विकसित करने जा रही ये योजना