Dainik Haryana News

Haryana Govt. : सरसों का तेल लेने वालों के लिए हरियाणा सरकार जारी किया ताजा अपडेट, अभी जानें

 
Haryana Govt. : सरसों का तेल लेने वालों के लिए हरियाणा सरकार जारी किया ताजा अपडेट, अभी जानें
Haryana Sarkar Scheme : अगर आपको भी सरकार की योजना के तहत 20 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल मिल रहा है तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। सरकार ने सरसों का तेल लेने वालों के लिए ताजा अपडेट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं क्या कह रहे मनोहर लाल। Dainik Haryana News,Government Scheme(चंडीगढ़): गरीब परिवारों के लिए मनोहर लाल सरकार लगातार नई योजनाओं का संचालन करती रहती है। ऐसे में गरीब परिवारों को सरकार सरसों का तेल बांट रही है जो 20 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से दे रही है। सरकार की और से प्रदेश में सभी डिपो पर तेल का वितरण्ण किया जा चुका है और लोगों को तेल मिल भी रहा है। बताते चलें, इस बार सरसों की खरीदारी समर्थन मूल्य से ज्यादा पर बिक्री हुई है जिसकी वजह से सरसों मंडियों तक कम पहुंच पाई है। READ ALSO :World News : इस देश में लोग कुत्तों पर करते हैं सवारी नहीं है एक भी सड़क इसके अलावा नारनौल में आग लगने की वजह से बहुत सारा तेल नष्ट हो गया है। इसके बाद सरकार की और से अभी भी इस बात को बताया नहीं गया है कि जून के महीने के तेल पर ही प्रतिबंध लगाया है या आगे मिलने वाले तेल पर भी। खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुरेंद्र कादयान द्वारा बताया जा रहा है कि सितंबर महीने का तेल वितरण होने लग चुका है। ऐसे में डिपो में लोगों की आपस में लड़ाई देखने को मिल सकती है क्योंकि जिनकी आय एक लाख रूपये से ज्यादा है वो भी तेल लेने के लिए लाइनों में लग सकते हैं। सरकार की और से जानकारी दी गई है कि 20 रूपये लीटर तेल उन्हीं को दिया जाएगा जिनकी आय परिवार पहचान पत्र में एक लाख रूपये से कम है। इसके अलावा जिसका भी ना डिपो में रखी राशन मशीन पर आएगा और तेल की बोतल पर जिसकी तस्वीर आएगी उनको ही तेल का वितरण किया जाएगा। READ MORE :World News : इस देश में लोग कुत्तों पर करते हैं सवारी नहीं है एक भी सड़क सरसों की कीमतों में तेजी होने की वजह से तेल की कीमतें 180 रूपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं। इसके बाद हर कोई चाहेगा कि उनको भी 20 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से तेल मिल सके। लेकिन नियमों के तहत केवल एक लाख रूपये तक की सालाना आय वाले लोगों को ही तेल दिया जाएगा।