हरियाणा CET की परीक्षा को लेकर चेयरमैन खदरी ने दिया बड़ा बयान
Jun 29, 2023, 17:45 IST
Haryana Group C : आयोग की और से जानकारी दी जा रही है कि 13 श्रेणियों के लिए 12 हजार पदों पर 24 और 25 जून को परीक्षा तय की गई थी लेकिन इसे भी दो जुलाई कर दिया गया था। विभाग की और से जानकारी मिल रही है कि उम्मीदवारों अपने रिजल्ट को सिर्फ अपने रोल नंबर कोड के हिसाब से ही चेक कर सकते थे जो किसी दूसरे परिणाम को नहीं देख सकते थे। Dainik Haryana News :#Haryana CET Exam Update (ब्यूरो) :हरियाणा गु्रप सी( Haryana Group C) की परीक्षा को लेकर चेयरमैन खदरी का बड़ा बयान सामने आ रहा है जिसमें दो जुलाई को होने वाला स्क्रीनिंग टेस्ट( screening tests) को कैंसिल कर दिया गया है। उनका कहना है कि अब ये परीक्षा 15 जुलाई के बाद होगी। खदरी की इस बात ने युवाओं को परेशान कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए दौबारा से शेड्यूल को जारी किया जाएगा। कहा गया है कि इससे पहले सीईटी की परीक्षाओं के रिजल्ट को दिया जाएगा जो 1 से 2 दिन के अंदर घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा के परिणाम में आर्थिक सामाजिक आधार पर अंकों को मापा जाएगा। सरकार का कहना है कि किसी को भी गलत तरीके से एक भी अंक नहीं दिया जाएगा। READ ALSO :Today Funny Jokes: अगर हंसने का मन है टेंशन को दूर करने का मन है तो आ जाइए हमारे साथ