Dainik Haryana News

Haryana News: गाड़ियों पर इस तरह के नाम लिखे मिली तो कटेगा चालान

 
Haryana News: गाड़ियों पर इस तरह के नाम लिखे मिली तो कटेगा चालान
Haryana Traffic New Rule: सरकार ने जाति और धर्म के नाम पर हो रहे अत्याचारों को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। ताकि इन अत्याचारों से बचा जा सके गौतम बुद्ध जिले में ट्रैफिक पुलिस ने धर्म और जाति के नाम पर काली फिल्म लगाने के चलन जारी किए हैं। और 1000 से ज्यादा वाहनों का चालान काटा है। नोएडा पुलिस ने यह सूचना जारी की है। Dainik Haryana News: Haryana Traffic Today Update(नई दिल्ली): उन्होंने सूचना दी है की जाति और धर्म के नाम पर जो काली फिल्म के पोस्टर लगा रहे हैं उनका चालान काटा गया है। उन वाहनों पर कार्रवाई की गई है जिनके विंडशील्ड पर हनुमान की फोटो थी और काली फिल्म के पोस्टर लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 10 स्थान पर चालान काटा गया। जिसमें परी चौक, महर्षी चौक, सेक्टर 18 ,सेक्टर 11, सेक्टर 62, रजनीगंधा चौराहा शामिल थे। Read Also: Haryana : हरियाणा के बुजुर्गों की लगी लाॅटरी, हर महीनें मिलेंगे 6 हजार रूपये अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया की गाड़ियों पर काली फिल्म के पोस्टर लगे हैं तो ₹2500 का चालान काटा गया और धर्म और जाति के नाम पर जो भेदभाव फैला रहे हैं और धर्म में जाति के पोस्टर लगे हैं तो उन पर हजार रुपए का चालान काटा गया। यह अभियान धर्म और जाति के नाम पर है की धर्म और जाति के नाम पर किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं हो सभी एक समान रहे। Read Also: Chandrayaan 3 Soft Landing In Moon: भारत ने रचा इतिहास, सफल रही चंद्रयान 3 की लैंडिंग