Haryana News : गुरूग्राम व फरीदाबाद की इन सड़कों को चमकाने जा रही हरियाणा सरकार
Dec 28, 2023, 14:27 IST
Haryana Latest News : हरियाणा सरकार लगातार सड़कों का निर्माण कर रही है और सड़कों का चौड़ीकर कर रही है। ऐसे में सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि अब गुरूग्राम व फरीदाबाद की सड़कों का भी चौड़ीकरण होने जा रहा है जिससे लोगों का सफर पहले से आसान हो जाएगा। Dainik Haryana News,Gurugram News(चंडीगढ़): बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण( Gurugram Metropolitan Development Authority) के तहत सेक्टर-103/106, सेक्टर-102ए/103, सेक्टर 102/102ए तथा सेक्टर-106/109 तथा सेक्टर 75/75ए की मास्टर रोड डिवाइडिंग का अपग्रेडेशन और विशेष मरम्मत का कार्य किया जाएगा।साथ ही, सेक्टर सेक्टर 27/28 तथा 28/43 की डिवाइडिंग के साथ सड़क, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, जल निकासी, बागवानी व अन्य कार्यों का विकास कार्य के लिए भी मंजूरी प्रदान की गई। READ ALSO :Health Tips : बच्चें है शरीर से कमजोर,तो कर लें उपाय इसके अलावा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण( Faridabad Metropolitan Development Authority) के तहत ग्रेटर फ़रीदाबाद में सेक्टर-75 से 89 तक विभिन्न मास्टर सड़कों की विशेष मरम्मत का कार्य को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इन सभी सड़कों के कार्य के लिए लगभग 159 करोड़ रुपये की लागत आएगी।