Dainik Haryana News

Haryana News: नशा तस्करों के खिलाफ सरकार एक्शन में, साथ में युवाओं को कर रही जागरूक

 
Haryana News: नशा तस्करों के खिलाफ सरकार एक्शन में, साथ में युवाओं को कर रही जागरूक
Haryana Update: हरियाणा सरकार लगातार नशे को लेकर सख्त रूख बानाए हुए है। लगातार नशा तस्करों की धर पकड़ जारी है। साथ में युवाओं को इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिला में नशा के खिलाफ सरकार के निर्देशानुसार कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है।   Dainik Haryana News: Latest Update: सभी विभाग समन्वय स्थापित करके सार्वजनिक भागीदारी के साथ कार्य कर रहे हैं। नशा और नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहनी चाहिए।   यह बात उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई नार्को की राज्य स्तरीय समिति की बैठक के बाद जिला के अधिकारियों से कही। पुलिस लगातार छापेमारी कर नशीले पदार्थ बेचनें वालों को पकड़ में ले रही है। Read Also: Haryana News: जिला प्रशासन नें लोगों को सरकारी योजनाओं के बारें में जागरूक करने के लिए पहुंच प्रोजेक्ट का किया आगाज डीसी (DC) ने निर्देश दिए कि जिला में राज्य सरकार के निर्देश अनुसार लगातार शैक्षणिक संस्थाओं के साथ मिलकर जिला प्रशासन के अधिकारी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को इस बुराई से बचाने के लिए हम सब को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।सभी को असके खिलाफ मिलकर लड़ना होगा।   उपायुक्त ने कहा कि नशा के कारोबार करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कार्य में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। Read Also: Chowdhary Devi Lal : सभी मंत्रीगण ने भारत के उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को दी श्रद्धांजलि उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों को ई-शपथ लेने के लिए pledge.mygov.in वेबसाइट के बारे में जानकारी दें। इस वेबसाइट पर नशा न करने के लिए शपथ लेने पर ई सर्टिफिकेट भी जनरेट होता है।