Dainik Haryana News

Haryana News: पुलिस के जाली आईडी कार्ड पर यात्रा कर रहा युवक फ्लाइंग के हथे चढ़ा

 
Haryana News: पुलिस के जाली आईडी कार्ड पर यात्रा कर रहा युवक फ्लाइंग के हथे चढ़ा
Jind Update: देश में पता नहीं क्या-क्या फ्राड चल रहा है। कभी किसी के खाते से कितने रूपये गायब हो जाते हैं तो किसी के खाते से कितने। लेकिन पुलिस जांच करने के लिए खड़ी होती है, तो सब आईडी फर्जी निकलती है।   Dainik Haryana News:Fake Police Id Card:  अब तो देश में फ्राड यहां तक पहुंच गया है कि देश की सेवा में हर समय तत्पर रहने वाली पुलिस का ही फर्जी आईडी कार्ड बनाकर बसों में यात्रा कर रहे हैं। हरियाणा रोडवेज फ्लाईंग ने जिंद रोडवेज की बस में यात्रा कर रहे एक वयक्ति को पुलिस के फर्जी आईडी कार्ड के साथ पकड़ा।   जींद जिले की फ्लाइंग जब गोहाना रोड़ पर बसों की चैकिंग कर रही थी तो उनके सामने एक फर्जी केस आया। एक रोडवेज बस में चैकिंग के दौरान एक यात्री ने पुलिस आईडी कार्ड दिखाया। Read Also: Family Id : आपको भी फैमिली आईडी में आ रही है दिक्कत, तो आज ही करें ये काम फ्लाइंग को उस पर सक हुआ तो कार्ड की अचछे से जांच की गई। जांच के बाद पुलिस का आईडी कार्ड नकली पाया गया। फ्लाइंग टीम उसे पकड़ बस स्टैंड ले गई। पूछताछ में यात्री ने बताया की वह पिछले एक साल से ऐसा कर रहा है।   यात्री सरकारी विभाग में ही कांट्रैक्ट बेस पर नौकरी कर रहा है। जिस पुलिस वाले का आईडी कार्ड स्केन कर फेक आईडी कार्ड बनाया गया था, Read Also: B.R. Ambedkar : समाज के विकास में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर का अहम योगदान उसे भी बस स्टैंड पर बुलाया गया। यात्री की नौकरी पर कोई आंच ना आए इसलिए फ्लाइंग ने यात्री को 10 हजार का जुर्माना लगाया तथा लिखित रूप में लिखकर लिया की वह आगे से ऐसा कभी नहीं करेगा। आज धोखाधड़ी बहुत बढ़ चुकी है। इसलिए फ्राड से बचकर रहें( Stay away from Fraud)। सावधान रहें सतर्क रहें।