Haryana News : 'लव यू पापा' मैं कचरा ही हूं यार; 18 साल के बच्चे ने लैटर लिखा और हो गया लापता, नहर के पास मिली बाइक
Dec 3, 2023, 13:46 IST
Haryana Latest News : हरियाणा से मामला सामने आया है जिसमें एक 18 साल का बच्चा अपने पिता को लैटर लिखकर अचानक से लापता हो गया है। नहर के पास उस बच्चे की बाइक मिली है। आइए जानते हैं कहां गया वो बच्चा। Dainik Haryana News,Haryana Today News(नई दिल्ली): हरियाणा के रोहतक में शीतल नगर से एक 18 साल का लड़का अचानक से लैटर लिखकर लापता हो गया है। बच्चे का लैटर मिला है जिस पर उसने लिखा है कि पापा मैं कचरा ही हूं। उसकी मां की अपनी बेटे के साथ रात में भी बात हुई थी। वो फोन पर भी भावुक करने वाली बातें कर रहा था। READ ALSO :WPL 2024 Auction: WPL नीलामी में होगी धन-वर्षा! 150 से ज्यादा खिलाड़ियोंं के नाम आए सामने जतिन ने अपने नोट में लिखा है कि मेरी मां, पापा और जिने भी, पापा भी अच्छे हैं मां भी बहुत अच्छी हैं, बट मैं किसी के लायक नहीं हूं, इसलिए फैसला मिलया है मैंने , मुझे जीने का कोई हक नहीं है, बिल्कुल भी मुझे जीने का हक नहीं है, सो जा रहा हूं अपनी मन के मुताबिक मैं लायक नहीं हूं किसी के। लव यू पापा। नहर पे बाइक होगी जी बस (मैना वाली)(मैं वहीं)। लेजी लाइफ से पापा मैं कचरा ही हूं यार। मां लव यू। सर फट रहा है' नोट को पढ़ने के बाद बच्चे की तलाश जारी है।