Dainik Haryana News

Haryana News: सिरसा जिले के इस गांव के सरपंच को पद से हटाया

 
Haryana News: सिरसा जिले के इस गांव के सरपंच को पद से हटाया
Sirsa Update: हरियाणा में सरपंच पद के लिए 10 वीं पास योग्यता रखी गई थी। लेकिन हरियाणा कि सिरसा जिले के एक गांव में सरपंच के 10 वीं के कागज फर्जी पाए गए। Dainik Haryana News: #Removal of sarpanch In This Post(ब्यूरो): हरियाणा के सिरसा के गांव चिलकनी ढाब के सरपंच को पद से हटा दिया गया। सरपंच मनोज कुमार को पद से हटाने के बाद खंड एंव विकास एलनाबाद पंचायत अधिकारी को आदेश दिए गए हैं कि मनोज कुमार से धन राशी व रिकार्ड को वापस लेकर जो सरपंच चयनित होगा होगा उसको दे दिया जाए। सरपंच मनोज कुमार के खिलाफ फर्जी दसवीं के सर्टीफिकेट होने की शिकायत की गई थी। इसके बाद जांच का जिम्मा एलनाबाद SDM को सोंपा गया। Read Also: UP Government : यूपी सरकार का बड़ा फैसला, बंद होंगे सभी शराब के ठेके जाच में सरपंच मनोज कुमार के दसवीं के सर्टीफिकेट को फर्जी पाया गया। मनोज कुमार को इसके बाद पद से हटाने के आदेश दिए गए। सरपंच मनोज कुमार SDM के सामने अपनी योग्यता का कोई भी ठोस प्रमाण नहीं दे पाए जिसके बाद उनको सरपंच पद से हटाने के आदेश दिए गए। पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 175 के तहत मनोज कुमार को दोषी पाते हुए, सरपंच पद से हटाने के आदेश जारी किए गए। इसके बाद आदेश दिए गए कि सरपंच पद तुरंत बहुत रखने वाले पद को दे दिया जाए और सभी रिकार्ड और धनराशि उसे सोंप दी जाए।