Dainik Haryana News

Haryana news : हरियाणा की यह जगह है मिनी स्वीटजरलैंड, देखने के बाद पीछे पड़ जाएंगे शिमला और मनाली

 
Haryana news : हरियाणा की यह जगह है मिनी स्वीटजरलैंड, देखने के बाद पीछे पड़ जाएंगे शिमला और मनाली
Mini Switzerland of Haryana : अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और विदेशा या फिर शिमला मनाली जाने की सोच रहे हैं तो उससे पहले हमारी खबर पर एक नजर जरूर डाल लें। आज हम आपको हरियाणा की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें मिनी स्वीटजरलैंड कहा जाता है। इन जगहों को देखने के बाद आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आइए खबर में जानते हैं इन जगहों के बारे में। Dainik Haryana News,Haryana News In Hindi(नई दिल्ली): बीएफ दिल्ली में रहे हैं कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो आप मोर्नी हिल स्टेशन पर जाकर आनंद उठाएं क्योंकि ऐसी स्विट्जरलैंड जैसी फीलिंग दिलाता है यहां आप ठंडी हवा का आनंद उठा पाएंगे। टिक्कर ताल देखने के बाद मोर्नी हिल्स(Morne Hills) पार्क जा सकते हैं । मोरनी हिल्स मैं एक ट्री हाउस और कैसे ट्री है उसमें आप अपने परिवार वालों के साथ नाश्ते का आनंद ले सकते हैं । यहां आप रस्सी चढ़ना नाव सवारी बर्मा ब्रिज रेप किंग और ट्रेकिंग क्लाइंबिंग का आनंद ले सकते हैं या जगह आपके परिवार वालों और बच्चों के हिसाब से घूमने की अच्छी जगह है। READ ALSO :Haryana : हरियाणा के इस डिपार्टमेंट में 3000 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास महिलाएं कर सकती आवेदन विकास के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मरने के लिए को भी देखना चाहिए कि मोरनी किला कहां पर स्थित है यह पहाड़ियों में स्थित है । बस पहाड़ी के ऊपर से आप मोरनी हिल्स(Morne Hills) को देख सकते हैं। यह जगह फोटोग्राफ के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि यह फोटो बहुत सुंदर आती है।आप पंचकूला जाना चाहती है तो गुरुद्वारा नाडा साहिब बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है । अगर नदी के तट पर स्थित है यहां पर्यटक शांति का आनंद लेने के लिए आते हैं। बर के प्रांगण में आप चाय और खाना खा पी सकते हैं। READ MORE :Army : सेना का जवान रिटायरमेंट से 1 दिन पहले हुआ शहीद 

हवाई जहाज से यात्रा: 

चंडीगढ़ हवाई अड्डे से से टिक्कर ताल जाने के लिए हवाई यात्रा बहुत आसान है यहां से मोर्नी हिल्स 500किलोमीटर मीटर पड़ता है जिससे आप टैक्सी से जा सकते हैं। अगर आप मोर्नी हिल्स(Morne Hills) अपनी कार से जाना चाहते हैं तो 4 से 5 घंटे लगते हैं। दिल्ली से लगभग 9 घंटे लगते हैं । टिक्कर ताल आपको स्वीटजरलैंड जैसा अनुभव करवाता है इसमें देखने के लिए बहुत ही सुंदर जगह है ।