Dainik Haryana News

Haryana News : हरियाणा के इन ITI पास युवाओं को हरियाणा सरकार देगी 50 हजार रूपये का इनाम

 
Haryana News : हरियाणा के इन ITI  पास युवाओं को हरियाणा सरकार देगी 50 हजार रूपये का इनाम
Haryana Latest Update : हरियाणा सरकार ने आईटीआई पास करने वाले युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। अगर आपने भी आईटीआई पास कर ली है तो मनोहर लाल सरकार आपको 50 हजार रूपये का इनाम देने जा रही है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Haryana Sarkar Yojana(ब्यूरो): कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा ने हरियाणा राज्य के उद्यमशील युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में सक्षम बनाने के लिए 'स्वरूपगर सम्मान योजना 2023'( Swarupagar Samman Yojana 2023) की घोषणा की है। इस योजना के तहत सफल उद्यमशील युवाओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जो अपना स्वरोजगार स्थापित करके समाज में उपयोगी बनेंगे। READ ALSO :Haryana News : हरियाणा के इस जिले की सड़कों पर सरकार खर्च करेगी 121 करोड़ रूपये, हीरे की तरह चमक जाएंगी सड़कें

इतने रूपये मिल रहा इनाम :

हरियाणा में जो भी सम्मानित उद्यमियों में से पहले नंबर पर आएगा उसे 50 हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा, दूसरे नंबर वाले को 40 हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा और तीसरे नंबर के विजेता को सरकार की तरफ से 30 हजार रूपये का इनाम दिया जाता है। इस योजना को चलाने का मकसद उद्यमशील युवाओं की पहचान कराना है ताकि सभी को रोजगार मिल सके। हरियाणा सरकार(Haryana Sarkar) की इस योजना से बहुत से युवाओं को फायदा मिलेगा।

जानें मुख्य विवरण :

मुख्य विवरण की बात की जाए तो सम्मानित पुरस्कार जिला पहले नंबर पर आने वाले को सरकार की तरफ से 10 हजार रूपये दिए जाएंगे, दूसरे नंबर के विजेता को 7500 रूपये दिए जाएंगे, तीसरे नंबर के विजेता को 5 हजार रूपये का इनाम दिया जा रहा है। जानें समय में जगह? 26 जनवरी को होने जा रहा है ओर उपराज्यपाल मैदान में पंचकुला सेक्टर3 में। READ MORE :This Week Coming Web Series: इस सप्ताह ओटीटी पर धूम मचाने वाली हैं ये Web Series

आवेदन प्रक्रिया(Application Process):

1.योजना के आवेदन पत्र एवं नियम एवं शर्तें विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं। 2.आवेदन जमा करने के बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. 3.हरियाणा सरकार ने सफल उद्यमियों को पुरस्कृत करने के लिए एक योजना लागू की है जिसके तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रत्येक जिले में प्रथम विजेता को 10,000 रुपये, दूसरे विजेता को 7,500 रुपये और तीसरे विजेता को 5,000 रुपये नकद और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। 4.शहर में 26 जनवरी 2023 को इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करा सकते हैं। आवेन करने के लिए आपको औद्योगिक प्रतिशक्षण संस्थान में जाकर आवेदन पत्र को जमा कराना होगा। योजना के आवेदन पत्र एवं नियम एवं शर्तें विभाग की वेबसाइट www.ititharyana.gov.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं।

सम्मानित पुरस्कार राज्य स्तरीय

first winner: 50,000 Rs. 
Second winner: 40000 Rs. 
Third winner: 30000 Rs. 
Application Last Date 31 December 2023.