Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा के एक और शहर को मिलने जा रही हवाई अड्डे की शौगात,जमीन के रेट होंगें सातवें आसमान पर

 
Haryana News: हरियाणा के एक और शहर को मिलने जा रही हवाई अड्डे की शौगात,जमीन के रेट होंगें सातवें आसमान पर
Haryana News in Hindi: हरियाणा मे हिसार में हवाई अड्डे की निर्माण कार्य पुरा हो चुका है। इसके बाद हरियाणा के एक और शहर को एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है। हरियाणा सरकार प्रगति की और बढ़ती जा रही है। मनोहर सरकार अपने काम को लेकर काफी चर्चा में चल रही है। Dainik Haryana News: Haryana(नई दिल्ली):हरियाणा के अंबाला जिले में 200 एकड़ जमीन पर अंबाला छावनी में घरेलू हवाई अड्डा बनने जा रहा है। हवाई अड्डे के लिए PWD ने अनुमान लगाकर एसटीमेट कर हरियाणा सड़क और पुल विकास निगम के पास भेज दिया गया है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि हवाई अड्डे के निर्माण कार्य की तैयारी लंबे समय से चल रही है। बताया जा रहा है कि घरेलू हवाई अड्डे का निर्माण गृह मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट भी बताया गया है। गृह मंत्री अनिल विज का का कहना है कि वो खुद ही वो खुद इस प्रोजेकट की निगरानी कर रहे हैं, कई सालों से चले रहे इस प्रोजेक्ट का काम अब खत्म होने वाला है। 200 एकड़ जमीन पर लगभग 133 करोड़ की लागत से अंबाला में घरेलू हवाई अड्डा बनने जा रहा है। Read Also: Sapna Chaudhary and Gori Nagori : कितनी पढ़ी लिखी हैं सपना चौधरी और गोरी नागोरी? गृह मंत्री अनिल विज का कहना है की प्रोजेकट पर गंभीरता से काम चल रहा है, आगे आने वाले समय में लोग कहीं जाने के लिए यहाँ से उड़ान भरते दिखाई देने वाले हैं जो लोग की सुविधा में इजाफा करने वाला है। घरेलू एयरपोर्ट बनाने के लिए पहले एयरफोरस स्टेसन के आस पास की जमीन का अच्छे से मुआयना किया गया इसके बाद सभी की सलाह के बाद सेना की जमीन पर हवाई अड्डा बनाने का फैसला लिया गया। लंबे समय बाद अब अंबाला में घरेलू हवाई अड्डे के बनने का इंतजार खत्म होने को आया, Read Also: Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो का नया रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लाख लोगों ने किया सफर लगभग सारी तैयरी पुरी हो चुकी है और सारी रिपोर्ट भी सोंप दी गई है। जल्दी ही एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।