Dainik Haryana News

Haryana News : हरियाणा के गुरूग्राम में बनने जा रहा अंडरपास, जमीन मालिकों को होगा करोड़ों का फायदा

 
Haryana News : हरियाणा के गुरूग्राम में बनने जा रहा अंडरपास, जमीन मालिकों को होगा करोड़ों का फायदा
Haryana Latest News : लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। गुरूग्राम में सरकार अंडरपास बनाने जा रही है जिससे जाम से राहत मिलेगी और दूरी तय करने में भी कम समय लगेगा। आइए जानते हैं कौन सी जगह बनने जा रहा यह अंडरपास। Dainik Haryana News,Gurugram News(ब्यूरो): हरियाणा के गुरूग्राम को साइबर सिटी कहा जाता है। यहां पर लोग धड़ल्ले से जमीनों को खरीद रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साइबर सिटी में लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के मुख्य दफ्तर भी गुरूग्राम में हैं। सरकार ने अब लोगों को जाम से राहत देने के लिए प्लान बनाया है और एक अंडरपास बनाने की तैयारी में लगी है। सबसे व्यस्त इलाके की बात की जाए तो वह बादशाहपुर है जहां पर ज्यादा जाम लगते हैं। READ ALSO :Aaditay L-1 Mission: भारत एक बार फिर से इतिहास रचने से एक कदम दूर, आदित्य एल 1 पहुंचा आखिरी पड़ाव में सरकार ने फैसला किया है कि वाटिका चौंक पर अंडरपास बनाया जाए, जिससे भीड़ और जाम से निजात पाई जा सके। गुरूग्राम सेक्टर 75 से सेक्टर 77 तक जाम से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा और आरामदेय सफर हो पाएगा। यह अंडरपास दक्षिणी पेरिफेरल रोड के साथ गुरूग्राम के सेक्टर 70 से 77 में पर्याप्त बुनियादी ढांचे का विकास करेगा। इस अंडरपास का निर्माण एनएनएआई द्वारा किया गया है, जिसमें 109.14 करोड़ रूपये खर्च होंगे।अंडरपास के शुरू होने से गुरुग्राम- बादशाहपुर रोड पर ट्रैफिक दबाव कम हो जाएगा। इससे गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों में यात्रीगणों को अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा। इस अंडरपास के निर्माण से द्वारका एक्सपोवे, आईजीआई एयरपोर्ट( IGI Airport), सोहना और फरीदाबाद की तरफ से जाने वाले यात्रियों को भी अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी। यह गुरूग्राम के क्षेत्रों जैसे न्यू गुरूग्राम, सोहना और एसपीआर(SPR) को कमर्शियल और रेजिडेंशियल डेवलेपमेंट के लिए अधिक आकर्षक बनाएगा। वाटिका चौंक अंडरपास के निर्माण से गुरूग्राम में जमीन के दामों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। READ MORE :Today Haryana Weather : हरियाणा में हर रोज बढ़ रही ठंड, क्या बीच में बारिश देगी दस्तक अगर आप यहां पर निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है और पैसे कमा सकते हैं। इस अंडरपास का निर्माण गुरुग्राम के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ ही लोगों के सफर को भी आराम दायक बनाएगा। सरकार लगातार देश में सड़कों का निर्माण कर रही है ताकि लोगों को सफर करते समय किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।