Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा में इन जिलों को मिलने जा रही नए बस स्टैंडों की सौगात

 
Haryana News: हरियाणा में इन जिलों को मिलने जा रही नए बस स्टैंडों की सौगात
Haryana RoadWays: हरियाणा में आज भी बहुत से गांव ऐसे हैं जो यातायात के मामले में पिछले हुए हैं। हरियाणा रोडवेज वहां तक नहीं पहुंच पाती। ऐसा होने से इन गांवों के लोगों को कहीं जाने के लिए बस पकड़नी है यो 4 से 5 किलोमीटर तक का रास्ता तय करना पड़ता है। Dainik Haryana News: #New Bus Stand(ब्यूरो): इसी समस्या को सुलझाने के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 4 जिलों में नए बस स्टैंड बनाने का फैसला लिया है। हरियाणा परिवहन मंत्री(Haryana Transport Minister) का कहना है कि यात्रियों को सुविधा और उनके सफर को सुहाना बनाने के लिए सरकार भरपूर कोशिश कर रही है। लंबे रूटों के लिए नई बसें भी लगाई जाएंगी। तथा जिन मार्गों पर सरकारी बस सेवा बंद कर दी गई है एक बार फिर से शुरू कि जाएगी। Read Also: Gadar-2 Release date: गदर-2 पर रिलीज होने से पहले ही उठने लगे सवाल! गुरूग्राम, सोनीपत, करनाल और फरीदाबाद समेत 4 जिलों में नव निर्माण बस स्टैंड बनाऐ जाएंगे। बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए सभी बस स्टैंड को भीड़-भाड़ के इलाके से यानि शहर से बाहर बनाया जाएगा। हरियाणा रोडवेज बस को लोग प्यार से रोड़ की रानी भी बुलाते हैं। अब ये रोड़ की रानी और नए बहुत से गांव को शहरों से जोड़ती नजर आने वाली है। बस स्टैंडों को शहर से बाहर बनाने का निर्णय शहरों में भीड़ की वजह से लगने वाले समय को देखते हुए लिया गया है, Read Also: Business Idea: अगर अपना कुछ शुरू कर कमाना चाहते हैं पैसा तो आज ही करें इस बिजनेस की शुरुआत ताकी आम जनता भी इससे परेशान ना हो। और भी बहुत सी मांगों को पुरा करने के सवाल उठे। जिसे खटर सरकार ने जल्द ही पुरा करने की बात कहीं।