Dainik Haryana News

Haryana News : हरियाणा में इस गांव का नाम बदलने को मिली मंजूरी, जानें अपने गांव का नया नाम

 
Haryana News : हरियाणा में इस गांव का नाम बदलने को मिली मंजूरी, जानें अपने गांव का नया नाम
Haryana Sarkar : हरियाणा में बहुत से गांव ऐसे हैं जिनके नाम अजीबों गरीब से हैं। कई गावों के नाम ऐसे भी हैं जिनके नाम लेने में शर्म भी आती है। हाल ही में नजर आ रही है कि हरियाणा के एक गांव के नाम को बदलने के लिए मंजूरी मिल गई है। आइए खबर में जानते हैं इस गांव के बारे में। Dainik Haryana News,Haryana News In Hindi(नई दिल्ली): हरियाणा सरकार की तरफ से पहले भी 13 गांवों के नाम को बदला जा चुका है। अब एक और गांव का नाम बदलने के लिए मंजूरी मिल चुकी है, जिसके लिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों की तरफ से अनुमति दी जा चुकी है। दरअसल, जिस गांव का नाम बदलने जा रहा है वह 'पंजोखरा गांव' है, जिसका नाम अब 'पंजोखरा साहेब' होने जा रहा है। हरियाणा सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। READ ALSO :Sugarcane Price : इस राज्य में गन्ना किसानों को मिलती है सबसे ज्यादा कीमत, बिकता है इतने रूपये क्विंटल गृह मंत्री अनिल बिज( Home Minister Anil Bij) ने इस गांव में धार्मिक महत्व को देखते हुए इसका नाम बदलने का फैसला लिया है। सरकार और लोगों के प्रयासों से इसका नाम बदला जा रहा है, जिसके लिए प्रस्ताव जारी किया जा चुका है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को इस गांव का नाम बदलने के लिए मंजूरी पत्र भेजा था और केंद्र सरकार ने बिना किसी आपत्ति के इसके नाम को बदलने के लिए मंजूरी दे दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पंजोखरा गांव अब अंबाला में बनने वाले 40 किलोमीटर के रिंग रोड से जुड़ने वाला है जिसके बाद लोगों को शहर में जाने में और भी ज्यादा आसानी हो जाएगी। इसके अलावा जो भी श्रद्धालू दूर से आ रहे हैं उनको भी इससे काफी सहायता मिल जाएगी और सफर कम हो जाएगा।

अमृत सरोवर योजना(Amrit Sarovar Scheme) :

READ MORE :Exit Poll of 5 States: जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ। क्या कहता है 5 राज्यों का Exit Poll किसकी बनन सकती है सरकार तो किसकी होगी छुट्टी इस योजना के तहत हरियाणा सरकार(Haryana Government) प्रदेश के जोहड़ों और तलाबों की सफाई करा रही है। पंजोखरा गांव में भी सभी जोहड़ों को साफ किया जाएगा और गलियों को पहले से ज्यादा चौड़ा किया जाएगा। पंजोखरा गांव एक ऐतिहासिक स्थल है जहां पर सिखों के 8वें गुरू हर किशन साहिब की चरणस्थली है। वहां पर विदेशों से भी लोग आकर अपना माथा टेकते हैं। इसलिए लोगों के कहने पर सरकार ने इस गांव का नाम बदलने की सोची है। गांव का नाम जल्द ही बदल दिया जाएगा, जिसके लिए प्रोसेस शुरू हो चुकी है।