Dainik Haryana News

Haryana News : हरियाणा में रद्द हुई ट्रेनों की दौबारा से बहाली, चेक करें रूट

 
Haryana News : हरियाणा में रद्द हुई ट्रेनों की दौबारा से बहाली, चेक करें रूट
Haryana Latest News : अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं तो ये खबर आपके काम की है। बहुत सी ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया था, जिन्हें दोबारा से बहाल कर दिया गया है। अगर आप भी सफर करना चाहते हैं तो अपनी ट्रेनों की लिस्ट को जान लें। Dainik Haryana News,Indian Railway(ब्यूरो): हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके तहत बताया जा रहा है के जिन भी यात्रियों को हिसार ने तिरूपति जाना था और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था लेकिन अब उन ट्रेनों को दोबारा से चलाने का फैसला सरकार ने कर लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया है कि 'पश्चिम मध्य रेलवे'( West Central Railway) के भोपाल मंडल पर रामगंज मंडी भोपाल रेलखंड के मध्य स्थित हिरदाराम नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। पूर्व हिसार तिरूपति हिसार रेल सेवा की एक ट्रिप को रद्द कर दिया गया था लेकिन अब इन्हें दोबारा से चला दिया गया है। READ ALSO :Israel War : गाजा में एक बार फिर हाहाकार, इजरायल सेना के हवाई हमले से 70 लोगों की मौत

तिरुपति बालाजी धाम से ट्रेन संचालन का समय:

1. तिरुपति बालाजी धाम से चलेगी मंगलवार शाम 4 बजे 2. जयपुर से चलेगी गुरुवार शाम 5.55 बजे 3. ढेहर का बालाजी से चलेगी शाम 6.05 बजे 4. रींगस से चलेगी शाम 6.48 बजे 5. सीकर से चलेगी देर शाम 7.55 बजे 6. नवलगढ़ से चलेगी रात 8.22 बजे 7. झुंझनू से चलेगी रात 9.10 बजे 8. चिड़ावा से चलेगी रात 9.34 बजे 9. लोहारु से चलेगी रात 10.22 बजे 10. सादलपुर से चलेगी रात 11.30 बजे 11.  हिसार पहुंचेंगी गुरुवार रात 1 बजे READ MORE :India Playing 11 in 1st Test: पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, एक दिग्गज खिलाड़ी लौटा घर

ये रहा ट्रेनों का टाइम टेबल:

1. हिसार से शनिवार दोपहर 2.10 बजे चलेगी 2. सादलपुर से चलेगी दोपहर 3.50 बजे 3. लोहारू से चलेगी शाम 4.50 बजे 4. चिड़ावा से चलेगी शाम 5.19 बजे 5. झुंझनू से चलेगी शाम 5.43 बजे 6. नवलगढ़ से चलेगी शाम 6.12 बजे 7. सीकर से चलेगी शाम 6.45 बजे 8. रींगस से चलेगी देर शाम 7.35 बजे 9. ढेहर का बालाजी से चलेगी रात 9.20 बजे 10. जयपुर से चलेगी शनिवार रात 9.40 बजे 11. तिरुपति बालाजी धाम पहुंचेंगी सोमवार सुबह 9 बजे