Dainik Haryana News

Haryana News : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन बुजुर्गों को नहीं मिलेगी हरियाणा रोडवेज के किराए में छूट

 
Haryana News :  हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन बुजुर्गों को नहीं मिलेगी हरियाणा रोडवेज के किराए में छूट
Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज के यूनियन प्रधान पांचाल का कहना है कि बसों में बुजुर्ग केवल आधार कार्ड दिखाकर ही बसों में किराए में छूट मांग रहें हैं जबकि, नियमानुसार महाप्रबंधक की और से जारी किए गए पास के आधार पर ही छूट मिल सकती है। Dainik Haryana News : Haryana Government : अगर आप हरियाणा के निवासी हैं तो हरियाणा रोडवेज में भी अवश्य ही सफर करते होंगें। आपको पता होगा के सरकार के नियमानुसार 58 साल की महिला और 60 साल के पुरूष को बस में किराए में छूट मिलती है यानी आधा किराया माफ होता है। हाल ही में खबर मिल रहीं हैं कि कुछ बुजुर्ग ऐसे भी हैं जिनको किराए में छूट नहीं मिलेगी। अब सवाल ये है कि किन बुजुर्ग को किराए में छूट नहीं मिलेगी और क्यों नहीं मिलेगी। READ MORE : Reliance Retail : रिलायंस रिटेल ने अपना ओमनी-चैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म ‘टीरा’ किया लॉन्च हरियाणा रोडवेज के यूनियन प्रधान पांचाल का कहना है कि बसों में बुजुर्ग केवल आधार कार्ड दिखाकर ही बसों में किराए में छूट मांग रहें हैं जबकि, नियमानुसार महाप्रबंधक की और से जारी किए गए पास के आधार पर ही छूट मिल सकती है। READ ALSO : Toll Tax : अब नहीं देना होगा टोल प्लाजा पर कोई टैक्स! नहीं रोकेगा कोई आपकी कार अगर बस कंडक्टर उनसे पास के लिए कहते है तो वो लड़ाई भी करने लगते हैं। बस के कंडक्टर और ड्राइवर हरियाणा रोडवेज विभाग से मांग कर रहें हैं कि बुजुर्ग किराए में छूट के लिए सिर्फ आधार कार्ड को दिखाकर ही छूट ले रहे हैं और ना देने पर हमसे लड़ाई कर रहे हैं। इसके लिए अब सरकार की और से कहा जा रहा है कि बिना पास के किसी भी बुजुर्ग को किराए में छूट नहीं मिलेगी।