Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा सरकार ITI वालों को बिना परीक्षा देगी नौकरी, जाने विस्तार से

 
Haryana News: हरियाणा सरकार ITI वालों को बिना परीक्षा देगी नौकरी, जाने विस्तार से
Haryana ITI:  हरियाणा सरकार नें ITI पास  युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की है। अब प्रोग्राम्स के लिए आईटीआई पास कर चुके युवाओं को इंटर्नशिप के लिए जो युवा दूसरे राज्य में जाते है। अब उनको बाहर नही जाना पड़ेगा। क्योंकि हरियाणा सरकार ने आईटीआई पास युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण इंटर्नशिप लेकर आई है। Dainik Haryana News:Industrial training institute: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पास कर चुके युवाओं को हरियाणा सरकार ने बहुत अच्छी न्यूज सुनआई है। हरियाणा में जो युवा कार्य का अनु•ाव प्राप्त करने के लिए बाहर जाते है अब उनको बाहर नही जाना पड़ेगा।अगर हरियाणा में इस फील्ड के लिए युवाओं की संख्या कम है। तो वे दूसरे राज्य को भी चुन सकते है। कौशल रोजगार के माध्यम हरियाणा सरकार ने युवाओं की मदद करने का फैसला लिया है। अब उनको अप्रेंटिसशिप के लिए कही दूसरे राज्य में जाने की जरूरत नही है। अब वह हरियाणा में अपनी अप्रेंटिसशिप खोज सकते है। Read Also : Free Mobile : केंद्र सरकार इन राशन कार्ड धारकों को देगी फ्री मोबाइल हरियाणा में बहुत से शहर ऐसे है जिनमें कुछ कंपनिया और फैक्टरियॉ ऐसी है जिनमे बाहर से काम करने के लिए कर्मचारी आते है। लेकिन अब कंपनीयो को हरियाणा के युवाओं को पहल देनी होगी नही तो उनके खिलाफ कारवाई हो सकती है। हरियाणा में 392 स्कूल ऐसे है जहां पर बच्चे रोजगार सिख रहे है। और अपना डिप्लोमा प्राप्त करते है। हर साल बहुत से छात्र स्नातक होते  है कंपनियों में काम कर सकते है। अपने प्रशिक्षुता के लिए युवाओं को अपना कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा। और उनको महीने का वेतन भी मिलेगा। हरियाणा सरकार ने यह नियम किया है। Read Also:Viral Jokes: पत्नी-पति की नौक झोंक कि कंपनियों को प्रशिक्षुओं को नौकरी देनी होगी। यह नियम सरकारी और गैर-सरकारी दोनों कंपनियों को मानना होगा। स•ाी जिले में लोगों का एक ग्रुप ऐसा होता है। इस ग्रुप के व्यक्ति को उपायुक्त भी कहा जाता है।