Dainik Haryana News

Haryana News: 1 लाख की रिश्वत लेता एक्सन रंगे हाथों पकड़ा गया

 
Haryana News: 1 लाख की रिश्वत लेता एक्सन रंगे हाथों पकड़ा गया
Kurukshetra Update: भरष्टाचार एक दिमकी की तरह होता है, जो अंदर ही अंदर देश को खोखला बना देता है। किसी काम को करने के लिए रिश्वत, नौकरी के लिए रिश्वत। लेकिन इस भरष्टाचार में अकेला रिश्वत लेने वाला भरष्ट नहीं होता बल्कि देने वाला भी उतना ही भागीदार होता है Dainik Haryana News: #Crime Update(ब्यूरो):  हम अपना काम जल्दी करवाने के चक्कर में रिश्वत देते हैं। पैसे वाले तो पैसा दे देते हैं, लेकिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है आम आदमी को। यदि हम रिश्वत देंगे ही नहीं तो लेगा कौन। हर कोई तो ऐसा नहीं होता देश की सेवा और अपना काम इमानदारी से करने वाले भी बहुत से अधिकारी हैं । लेकिन कुछ थोड़े से पैसों के लालच में अपनी नौकरी अपनी इज्जत सब कुछ खो बैठते हैं। ऐसी ही एक घटना हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सामने आइ है, जहां कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के निर्माण विभाग के एक्सन(XEN) को विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को 100000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। Read Also: Funny Jokes: बड़े ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं विजिलेंस अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की उनके पास एक शिकायत आई, शिकायत करने वाले ने बताया की वह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में मेंटेनेंस का काम करता है, और उसके काम के बहुत से बिल पेंडिंग रहते हैं। इन सब बिल को क्लियर करने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एक्सन(XEN) पंकज शर्मा ने 100000 लाख की मांग की, इससे पहले भी वह 350000 रूपये की रिश्वत ले चुका है। बिल क्लियर करने के लिए और एक लाख की मांग कर रहा था। जिसको लेकर शिकायतकर्ता ने तंग आकर मामला विजिलेंस को सोंप दिया, जिसके बाद पंकज शर्मा को 100000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। Read Also: Haryana Weather : हरियाणा में अगले कई दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी अपना काम जल्दी करवाने के चक्कर में किसी को पैसे क्यों दे। जो जीस अधिकारी का काम है, वह उसे करना ही पड़ेगा। अगर काम सही है तो उसे करना ही पड़ेगा। इसलिए रिश्वत को रोकने में हम सबसे बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।